Hindi

माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली

Hindi

20 साल से झेल रही हूं दर्द

रेडिट पर एक 20 साल की युवती ने अपने नाम का दर्द शेयर किया। उसने बताया कि कैसे उसके बायोलॉजिकल माता-पिता ने नाम के जरिए जन्म देने की सजा दी।

Image credits: Getty
Hindi

कानूनी रूप से नाम में करेगी बदलाव

लड़की ने बताया कि वो अपने सर्टिफिकेट नाम से तंग आ गई है और उसे कानूनी रूप से बदलना चाहती है। वो अपने नाम को “जिंदगी की सजा” मानती है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है युवती का नाम

युवती ने बताया कि उसके पैरेंट्स ने उसका नाम अलोन (Alone) रख दिया था। इतना ही नहीं अपने पास नहीं रखकर उसे किसी और को गोद दे दिया था।

Image credits: pinterest
Hindi

फोस्टर पेरेंट्स ने किया प्यार

युवती ने बताया कि उसके फोस्टर पेरेंट्स ने प्यार उसे उसे निकनेम दिया एथेना (Athena)। लेकिन बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक के सारे दस्तावेज में Alone ही है।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं हूं मैं अकेली

मेरे अच्छे दोस्त है, मैं उनके साथ खुश हूं। कुछ लोग मुझे Allie बुलाते हैं, कुछ Athena कहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग मुझे Alone ही कहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नाम बदलने की सोच रही हूं

लड़की ने बताया कि अब वह सोच रही है कि नाम बदलकर Athena, Allie, या कोई और नाम रख ले।

Image credits: freepik
Hindi

यूजर्स ने क्या दी सलाह

यूजर ने उसे अपना नाम बदलने की सलाह दी। एक ने लिखा Athena बेहद खूबसूरत और मजबूत नाम। एक ने कहा कि कानूनी नाम Athena रखो और निकनेम Allie यूज करो। नोट: सारी तस्वीर प्रतीकात्मक है।

Image credits: pexels

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!

झूठ पकड़ने के आसान तरीके, 7 सिग्नल से लें पति का टेस्ट

जया किशोरी ने पेरेटिंग के दिए 5 मंत्र, धन मत छोड़िए बल्कि....

25 की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, इस अदा पर दिल हुआ फिदा