क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
Relationships Dec 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
एक साल से रिश्ते में हैं
रेडिट पर एक लड़की ने अपनी लव लाइव स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,' मैं 30 साल की हूं और मेरा बॉयफ्रेंड 29 का है। हम एक साल से साथ हैं। लेकिन अब वो मुझे पसंद नहीं।
Image credits: pinterest
Hindi
हमारे मुद्दे और विचार अलग
हमारी सोच और कई मुद्दों पर राय बहुत अलग है। उसके अंदर कई अवगुण है, लेकिन मैं इन बातों को नजरअंदाज करके उसे अच्छे गुणों पर ध्यान देने की कोशिश की।
Image credits: pinterest
Hindi
पर अब नहीं होता
लेकिन अब मैं खुद को चिड़चिड़ा महसूस करने लगी हूं। जब वो आसपास होता है, तो मैं ज्यादा परेशान होती हूं, क्योंकि वो लगातार बात करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
क्रिसमस पर जाने वाला है वो घर
लड़की बताती है कि वो मेरे देश, मेरे घर क्रिसमस पर आने की प्लानिंग कर रखी है। टिकट भी बुक ली है। लेकिन मैं उससे ब्रेकअप करना चाहती हूं।
Image credits: pexels
Hindi
डर है इस बात का
लेकिन मुझे डर है कि अगर मैं उस वक्त ब्रेकअप करती हूं, तो वो मेरे देश में अकेला रह जाएगा। या फिर उसे क्रिसमस पर घर ले जाना होगा, जो मैं बिल्कुल नहीं चाहती।
Image credits: pinterest
Hindi
क्या है कंफ्यूजन
क्या मुझे क्रिसमस तक अपने बॉयफ्रेंड को झेलना चाहिए क्योंकि उसने टिकट ले लिए हैं, या मुझे अभी उससे ब्रेकअप कर देना चाहिए?
Image credits: Getty
Hindi
लोगों की क्या है राय
एक यूजर ने लिखा कि अभी उसे बता दों ,ताकि वो अपना ट्रैवल प्लान बदल सके।ज्यादातर लोगों ने उसे क्रिसमस से पहले ही ब्रेकअप करने की सलाह दी।