Hindi

झूठ पकड़ने के आसान तरीके, 7 सिग्नल से लें पति का टेस्ट

Hindi

रिश्ते में झूठ पकड़ने के 7 तरीके

रिश्ते में शक आना एक नॉर्मल इमोशन है लेकिन उसे संभालने का तरीका बहुत मायने रखता है। यहां जानें आप कैसे अपने रिलेशनशिप में झूठ पकड़ सकते हैं। ये हैं 7 आसान तरीके।

Image credits: unsplash
Hindi

बेसलाइन-बिहेवियर नोट करें

पार्टनर का नॉर्मल बर्ताव पहचानें। आवाज का टोन, मैसेजिंग स्टाइल, रिप्लाई-टाइम ये सब, जब किसी में भी अचानक बदलाव आएगा तो झूठ जल्दी पकड़ में आता है।

Image credits: unsplash
Hindi

बात बदलने पर ध्यान दें

किसी घटना/समय/जगह के बारे में पूछें और बार-बार बताई गई जानकारी में फर्क देखें। झूठ अक्सर छोटे-छोटे बदलाव से पकड़ा जाता है कहानी के अलग-अलग वर्जन या फैक्स जो बार-बार बदलते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

खुले सवाल पूछें

सीधे क्यों पूछने के बजाय डिटेल से बताने पर मजबूर करें। सवाल करें- मैं समझना चाहती हूं कि क्या हुआ था तुमने कैसा महसूस किया? झूठ बोलने पर लोग कम डिटेल देंगे या बचने की कोशिश करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मोशनल-वर्ड-कॉग्निटिव कंग्रुएन्स

उनके बोले शब्दों और इमोशन (टोन, फेस-एक्सप्रेशन) के मेल पर गौर करें। क्या जो कह रहे हैं, वह महसूस भी कर रहे हैं? झूठ अक्सर इमोशनल सिग्नल्स में मिसमैच पैदा करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे-छोटे फैक्ट-चेक

बिना छिपे-छिपाए सबूत मिलना बात को स्पष्ट कर देता है। किसी के फोन/ईमेल/ग-पी-एस की प्राइवेसी तोड़ना गैरकानूनी व अनैतिक है ये तरीके बिल्कुल न अपनाएं।

Image credits: freepik
Hindi

पैटर्न बनाइए, घटनाओं पर निर्णय न लें

किसी बात पर संदेह है तो एक-दो इवेंट के बजाय 1–2 हफ्तों के व्यवहार का पैटर्न देखें। एक-बार की गलती और बार-बार की धोखेबाजी में फर्क करना जरूरी है। पैटर्न ही रिलेशनशिप की नींव हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कूल-कॉनफ्रंटेशन और रिमेडी प्लान

पैटर्न और सबूत इकट्ठे हो जाएं, तब शांत होकर, बिना आरोप के बैठकर बात करें। अपने इमोशन शेयर करें और सवाल रखें। कॉनफ्रंटेशन का लक्ष्य सच निकालना न होकर रिश्ते को सुधारना होना चाहिए।

Image credits: social media

जया किशोरी ने पेरेटिंग के दिए 5 मंत्र, धन मत छोड़िए बल्कि....

25 की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, इस अदा पर दिल हुआ फिदा

रिलेशन में प्यार हो चुका है खत्म? 6 साइन से जानें सच

यूपी में दोस्तों ने की पत्नियों की अदला-बदली, जानें क्या है Wife Swapping