Hindi

रिलेशन में प्यार हो चुका है खत्म? 6 साइन से जानें सच

Hindi

आपकी तकलीफ में उसकी खुशी

अगर वह आपको हर्ट करके भी खुश रहता है और आपकी परेशानी से उसे फर्क नहीं पड़ता, तो यह प्यार नहीं बल्कि सिर्फ अटैचमेंट है।

Image credits: Istock
Hindi

आपकी चुप्पी से कोई फर्क नहीं

लड़ाई के बाद अगर उसे आपकी चुप्पी परेशान नहीं करती और वो आपकी भावनाओं को समझना ही नहीं चाहता, तो इसका मतलब है कि उसे आपके प्रति प्यार नहीं बचा।

Image credits: Istock
Hindi

खुद को सही साबित करना

अगर हर बहस में उसे सिर्फ खुद को सही साबित करने में दिलचस्पी है और आपको शांत कराने या मनाने की कोशिश नहीं करता, तो यह रिश्ते में प्यार की कमी का संकेत है।

Image credits: Istock
Hindi

आपके बुरे वक्त में साथ न होना

जब वो आपके संघर्ष या मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा नहीं होता, जबकि आपने उसका साथ दिया हो-तो समझिए उसके लिए आपकी भावनाओं की कोई अहमियत नहीं है।

Image credits: Istock
Hindi

इमोशनल कनेक्शन की कमी

अगर रिश्ते में हार्ट-टू-हार्ट बातें, गहरी बातचीत और इमोशनल इंटीमेसी नहीं है और वह इसे नजरअंदाज करता है, तो वह आपसे सच्चा प्यार नहीं करता।

Image credits: Istock
Hindi

कमिटमेंट से डरना

अगर कमिटमेंट के नाम पर वह बहाने बनाता है- जैसे "नौकरी लग जाएगी तब देखेंगे" – तो साफ है कि वह फ्यूचर प्लानिंग में आपको शामिल ही नहीं करना चाहता।

Image credits: Istock

यूपी में दोस्तों ने की पत्नियों की अदला-बदली, जानें क्या है Wife Swapping

Relationship Quiz: आपकी बहन के पिता के बेटे की मां की बहन का बेटा आपका कौन होगा?

Relationship Quiz: मौसी की बेटी के पति का बेटा और उसके बेटे का मुझसे क्या रिश्ता होगा?

Relationship Quiz: उसकी मां का भाई मेरी मां के पिता का इकलौता बेटा है, मेरा उससे क्या रिश्ता होगा?