Hindi

मौसी की बेटी के पति का बेटा और उसके बेटे का मुझसे क्या रिश्ता होगा?

Hindi

रिश्ते का पजल करें सॉल्व

 मौसी मां के बराबर होती है, और उनके बच्चे भाई-बहन जैसे। अब यहां पर इससे जुड़ा एक सवाल है, मौसी की बेटी के पति का बेटा मुझसे किस रिश्ते में होगा? तो चलिए इसे सॉल्व करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मौसी की बेटी का रिश्ता आपके साथ?

मौसी की बेटी के साथ आपका रिश्ता भाई-बहन का होगा। मौसेरी बहन होगी वो आपकी।

Image credits: chatgpt
Hindi

मौसेरी बहन का पति क्या लगेंगे?

 मौसेरी बहन का पति आपका जीजा होगा। मतलब आप दोनों जीजा-साले होंगे। अब अगर उनका बेटा है, तो रिश्ता बताना बहुत आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

जीजा के बेटे के साथ आपका रिश्ता

मौसी की बेटी के पति का बेटा आपका भांजा (Nephew) होगा। उनका बच्चा आपको मामा कहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अगर बेटे का बेटे हुआ तो आपका रिश्ता

अगर बेटा, बेटा है, तो उसका रिश्ता आपके साथ नाना का हो जाएगा। उलझे हुए रिश्तों की पहेलियां हम आगे भी सुलझाते रहेंगे, जुड़े रहिए एशियानेट हिंदी के साथ।

Image credits: chatgpt

Relationship Quiz: उसकी मां का भाई मेरी मां के पिता का इकलौता बेटा है, मेरा उससे क्या रिश्ता होगा?

Relationship Quiz: मां के इकलौते बेटे के बेटे से मोहन का क्या रिश्ता होगा?

प्रेमानंद महाराज के शादी को लेकर 9 विचार, बनाएंगे आपका उलझा रिश्ता मजबूत

Relationship Quiz: मामा के बेटे की बुआ के पति की मां से आपका क्या नाता होगा?