Hindi

प्रेमानंद महाराज के शादी को लेकर 9 विचार, बनाएंगे आपका रिश्ता मजबूत

Hindi

ईश्वर के करीब ले जाता है सच्चा प्रेम

सच्चा प्रेम आपको ईश्वर के करीब ले जाता है ना कि उनसे दूर करता है। आपको अपने जीवन साथी से सच्चा प्रेम करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

अहंकार के विनाश से बढ़ता है प्रेम

वैवाहिक जीवन में असली प्यार तभी प्रकट होता है जब मैं और मेरा गायब हो जाते हैं। प्रेम में कोई भी स्वार्थ नहीं होता है। प्रेम में समर्पण होता है।

Image credits: freepik
Hindi

विवाह में परमेश्वर की सेवा

ऐसा विवाह जिसमें परमेश्वर की सेवा शामिल हो,वही सच्ची खुशी लेकर आता है। जिन रिश्तों में क्लेश होता है उसमें खुशी नहीं होती।

Image credits: social media
Hindi

पति-पत्नी चलें धर्म के मार्ग पर

विवाह में प्रेम तभी कायम होता है, जब पति और पत्नी दोनों ही धर्म के मार्ग पर चलते हैं। 

Image credits: unsplash
Hindi

बिना शर्त का प्यार है जरूरी

प्रेम लेने के बारे में नहीं है। यह देने और सेवा करने के बारे में है। बिना शर्त का प्यार ही आपकी शादी के बंधन को मजबूती से बंधे रखता है। 

Image credits: meta ai
Hindi

साथी के गुणों पर दें ध्यान

एक दूसरे के गुणों पर ध्यान देना चाहिए दोषों पर नहीं। यही सुखी वैवाहिक जीवन का मंत्र है। आप कुछ बातों को माफ भी कर सकते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

अहंकार कर दें खत्म

जब अहंकार खत्म हो जाता है, तभी प्रेम अपनी जगह लेता है। पति और पत्नी को अपने अहंकार को त्याग देना चाहिए। 

Image credits: unsplash
Hindi

समझें साथी की भावनाओं को

सफल वैवाहिक जीवन तभी संभव है, जब आप अपने साथी को समझेंगे। विवाह में कम शब्दों और भावनाओं का अधिक इस्तेमाल होना चाहिए।

Image credits: social media

Relationship Quiz: मामा के बेटे की बुआ के पति की मां से आपका क्या नाता होगा?

लाडले को बनाना है जेंटलमैन? तो डैड अपने बेटे के सामने न करें ये चीजें

पार्टनर को मनाने की जल्दबाजी में न करें ये 9 गलतियां, बढ़ सकती है आफत

बेटियां पापा की परी होती हैं लेकिन.., अनिरुद्धाचार्य ने बताया कड़वा सच