Hindi

पार्टनर को मनाने की जल्दबाजी में न करें ये 9 गलतियां, बढ़ सकती है आफत

Hindi

झूठे वादे या नाटक करना

“मैं सब बदल दूंगा” जैसी बातें अगर बिना इरादे के कही जाएं, तो वे लंबे समय में भरोसा तोड़ सकती हैं।

Image credits: Istock
Hindi

तोहफे से सब ठीक करने की कोशिश

गिफ्ट्स देने से नाराजगी थोड़ी देर के लिए छुप सकती है, लेकिन जड़ से खत्म नहीं होती। असली समाधान भावनाओं की बात से आता है।

Image credits: Istock
Hindi

सिर्फ "सॉरी" बोल देना काफी नहीं होता

माफी सिर्फ एक शब्द नहीं, एक इमोशन है। बिना समझे और महसूस किए बार-बार “सॉरी” बोलना आपकी बात को कमजोर बना सकता है।

Image credits: Istock
Hindi

दूसरों को बीच में लाना (फ्रेंड्स/फैमिली)

पर्सनल झगड़े में दूसरों को शामिल करना कई बार ठीक नहीं होता। इससे शर्मिंदगी और असहजता दोनों बढ़ सकते हैं।

Image credits: Istock
Hindi

मैसेज या टेक्स्ट से मनाने की कोशिश

सीरियस माफीनामे या बातचीत के लिए केवल टेक्स्ट पर भरोसा न करें। जब बात भावनाओं की हो, तो फेस-टू-फेस या कम से कम कॉल पर बात करना बेहतर होता है।

Image credits: Istock
Hindi

उन्हें वक्त न देना

हर इंसान को गुस्सा शांत करने और चीज़ें समझने के लिए टाइम चाहिए। जल्दी-जल्दी में मनाने की कोशिश रिश्ते में दबाव पैदा कर सकती है।

Image credits: Istock
Hindi

केवल खुद को सही ठहराना

अगर आप हर बार खुद को बचाने में लगे रहेंगे, तो वो महसूस करेंगे कि आप सिचुएशन नहीं, सिर्फ अपनी इमेज बचा रहे हैं।

Image credits: Istock
Hindi

बात को टालने की कोशिश

“छोड़ो यार, कुछ नहीं हुआ” जैसे जवाब देने से नाराज पार्टनर और ज्यादा हर्ट हो सकते हैं। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी भावनाओं को समझना ही नहीं चाहते।

Image credits: Istock
Hindi

गुस्से में या इगो के साथ जवाब देना

अगर वे कुछ कह रहे हैं तो उन्हें सुनिए। जवाब देने के लिए नहीं, समझने के लिए सुनिए। बहस करने से स्थिति और बिगड़ सकती है।

Image credits: Istock

बेटियां पापा की परी होती हैं लेकिन.., अनिरुद्धाचार्य ने बताया कड़वा सच

बनना है बेटी की अच्छी मां, तो Aishwarya Rai से लें TIPS

दोस्त मेंटली कर रहा है आपको कंट्रोल? चाणक्य ने बताया पहचानने का तरीका

अब मैं वैसी नहीं रही जैसी पहले थी: मदरहुड पर बोली आलिया