Hindi

बेटियां पापा की परी होती हैं लेकिन.., अनिरुद्धाचार्य ने बताया कड़वा सच

Hindi

बेटियां हो रही हैं उचट और मनमानी

आजकल कई बेटियां अपनी मर्यादा और अनुशासन भूल रही हैं, जो जैसा मन आए वैसा कर रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

माता-पिता की परवरिश में चूक

अनिरुद्धाचार्य जी का मानना है कि इसके लिए माता-पिता जिम्मेदार हैं, जो अपनी बेटियों को संस्कार नहीं दे रहे, उन्हें अनुशासनहीन रूप से खुला छोड़ दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुर्पणखा का उदाहरण

उन्होंने रामायण से सुर्पणखा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी मनमानी करती थी, बिना मर्यादा के जहां मन आता था वहां जाती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

संस्कारहीन हो रहा है समाज

सत्संग न करना, गीता जैसे ग्रंथों से दूर होना और अंधाधुंध आधुनिकता ने बेटियों को संस्कारों से दूर कर दिया है। जिस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज की बेटी ही कल किसी की बहू बनेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

समाज को भुगतना पड़ता है परिणाम

ऐसी बेटी, जो आगे बहू बनती हैं वो दहेज का झूठा केस करती हैं, घर तोड़ सकती हैं या पति को प्रताड़ित कर सकती हैं — और इन सबका खामियाजा पूरा समाज उठाता है।

Image credits: Instagram

बनना है बेटी की अच्छी मां, तो Aishwarya Rai से लें TIPS

दोस्त मेंटली कर रहा है आपको कंट्रोल? चाणक्य ने बताया पहचानने का तरीका

अब मैं वैसी नहीं रही जैसी पहले थी: मदरहुड पर बोली आलिया

चाणक्य ने बताया पति ऐसे 5 गुण वाली पत्नी पर ताउम्र रहते हैं फिदा