बेटियां पापा की परी होती हैं लेकिन.., अनिरुद्धाचार्य ने बताया कड़वा सच
Relationships Jul 09 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
बेटियां हो रही हैं उचट और मनमानी
आजकल कई बेटियां अपनी मर्यादा और अनुशासन भूल रही हैं, जो जैसा मन आए वैसा कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
माता-पिता की परवरिश में चूक
अनिरुद्धाचार्य जी का मानना है कि इसके लिए माता-पिता जिम्मेदार हैं, जो अपनी बेटियों को संस्कार नहीं दे रहे, उन्हें अनुशासनहीन रूप से खुला छोड़ दिया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुर्पणखा का उदाहरण
उन्होंने रामायण से सुर्पणखा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी मनमानी करती थी, बिना मर्यादा के जहां मन आता था वहां जाती थी।
Image credits: Instagram
Hindi
संस्कारहीन हो रहा है समाज
सत्संग न करना, गीता जैसे ग्रंथों से दूर होना और अंधाधुंध आधुनिकता ने बेटियों को संस्कारों से दूर कर दिया है। जिस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज की बेटी ही कल किसी की बहू बनेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
समाज को भुगतना पड़ता है परिणाम
ऐसी बेटी, जो आगे बहू बनती हैं वो दहेज का झूठा केस करती हैं, घर तोड़ सकती हैं या पति को प्रताड़ित कर सकती हैं — और इन सबका खामियाजा पूरा समाज उठाता है।