Hindi

चाणक्य ने बताया पति ऐसे 5 गुण वाली पत्नी पर ताउम्र रहते हैं फिदा

Hindi

सच्ची साथी की तरह साथ दें

एक ऐसी पत्नी जो सिर्फ सपने सुनती नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी देती है। जब पति ऊंचाई पर होता है तो वो साथ में गर्व करती है, और जब वह गिरता है तो उसे संभालती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हर परिस्थिति में शांत रहने वाली

चाणक्य कहते हैं कि एक अच्छी पत्नी वही है जो अपने घर को प्रेम और धैर्य से संभाले। वो जानती है कब बोलना है, और कब मौन रहना ज्यादा असरदार है।

Image credits: Getty
Hindi

स्वतंत्र सोच और आत्मनिर्भरता जिसके अंदर हो

एक ऐसी पत्नी जो केवल "पत्नी" के रोल में सिमटी न हो, बल्कि उसकी खुद की एक दुनिया हो अपने शौक, अपने लक्ष्य और अपनी सोच। आर्थिक नहीं, इमोशनल निर्भरता भी जरूरी है।

Image credits: pinterest
Hindi

सम्मान की समझ हो

चाणक्य मानते थे कि सम्मान किसी भी रिश्ते की आत्मा होता है। एक आदर्श पत्नी वह है जो अपने पति के विचारों को सम्मान दे, भले ही उनसे सहमत न हो। साथ ही अपने सम्मान को भी ना गिरने दें।

Image credits: freepik
Hindi

दया और करुणा जिसके अंदर हो

चाणक्य ने दया और करुणा को सबसे मूल्यवान माना है। हर पुरुष चाहता है कि उसकी पत्नी के अंदर दया और करुणा की भावना हो। दुख की घड़ी में उसके साथ खड़ी रहे।

Image credits: pexels

Sadhguru ने बताया हैप्पी मैरेज के 9 TIPS, लाइफ टाइम LOVE से सराबोर रहेगी शादी

"बच्चों की तुलना करना", क्यों है पैरेंटिंग की सबसे बड़ी गलती?

चाणक्य से सीखें कैसे पढ़ सकते हैं लोगों का मन, धोखेबाज से रहेंगे सदा दूर

Chanakya Niti: पुरुषों की इन खूबियां पर जान लुटाती हैं महिलाएं