Sadhguru ने बताया हैप्पी मैरेज के 9 TIPS, लाइफ टाइम पिया का होगा साथ
Relationships May 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
शादी किससे करनी चाहिए?
सद्गुरु के मुताबिक विवाह एक साझेदारी हैं। यह एक समझौता नहीं होना चाहिए। आप एक ऐसे जीवन साथी को चुनें जो आपके शारीरिक, इमोशनल, मेंटल, सोशल और आर्थिक जरूरतों को समझे औ पूरा कर सके।
Image credits: gemini
Hindi
पति-पत्नी के बीच बातचीत होनी चाहिए
सद्गुरु कहते हैं कि सुख और दुख दोनों की बातचीत नियमित रूप से करते रहना चाहिए। इससे इमोशनल बैलेंस बना रहता है और रिश्ता मजबूत होता है।
Image credits: Getty
Hindi
सम्मान एक दूसरे का
विवाह का अर्थ यह नहीं है कि आप अपनी पहचान खो दें। दोनों को एक-दूसरे की सीमाओं, विचारों और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए ताकि रिश्ता स्वस्थ बना रहे।
Image credits: Getty
Hindi
एक दूसरे पर विश्वास
विश्वास ही वह डोर है जो रिश्ते को बांधे रखती है। एक-दूसरे पर भरोसा करना और उसके लिए ज़िम्मेदारी लेना बेहद जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
स्पेस देना जरूरी
विवाह में भी व्यक्तिगत स्पेस की आवश्यकता होती है। अपने साथी को स्वतंत्र रूप से बढ़ने और खुद होने की जगह देना बहुत जरूरी है ताकि दम घुटने जैसा अनुभव न हो
Image credits: AI Chatgpt
Hindi
क्षमा एक दूसरे को करते रहें
क्षमा करना कठिन हो सकता है, लेकिन यह एक मजबूत रिश्ते के लिए आवश्यक है। मन में नाराजगी रखने से प्रेम और विकास में बाधा आती है।
Image credits: Instagram/Sadhguru
Hindi
आभार जताना एक दूसरे के लिए सीखें
जो भी एक-दूसरे के लिए किया जाए, उसे कर्तव्य न समझें, बल्कि दिल से किया गया उपकार मानें। आभार की भावना रिश्ते को सराहना और सम्मान देती है।
Image credits: freepik
Hindi
गुणवत्ता समय गुजारें
साथ रहना काफी नहीं है, बल्कि कुछ खास समय जैसे डेट या यात्रा साथ बिताना प्रेम को जीवित रखता है।
Image credits: Getty
Hindi
एक दूसरे के साथ मजाकिया रहें
एक-दूसरे के साथ हंसना आना चाहिए। हंसी रिश्ते में दोस्ती और सकारात्मकता लाती है और तनाव को कम करती है।