बनना है बेटी की अच्छी मां, तो Aishwarya Rai से लें TIPS
Relationships Jun 01 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Social Media
Hindi
बच्चे को प्राथमिकता देना
ऐश्वर्या ने करियर से ज्यादा अपनी बेटी के पालन-पोषण को प्राथमिकता दी। वह अक्सर इवेंट्स में आराध्या को साथ लेकर जाती हैं।तय करती हैं कि बेटी को हर मौके पर इमोशनल और सोशल सपोर्ट मिले।
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चे की पब्लिक इमेज को सुरक्षित रखना
सेलिब्रिटी होने के बावजूद ऐश्वर्या अपनी बेटी की प्राइवेसी को बहुत महत्व देती हैं। वह मीडिया में आराध्या को एक्सपोज़ नहीं करतीं और एक हेल्दी सीमा तय करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चे की ग्रूमिंग और संस्कार पर ध्यान देना
ऐश्वर्या आराध्या को न सिर्फ फैशन और पब्लिक अपीयरेंस के लिहाज़ से ग्रूम करती हैं, बल्कि उनमें अच्छे संस्कार और आत्मविश्वास भी भरने की कोशिश करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पेशे और मातृत्व में संतुलन बनाना
ऐश्वर्या अपने करियर और मां की भूमिका के बीच बेहतरीन बैलेंस बनाए हुए हैं। वह समय आने पर फिल्मों में काम करती हैं और साथ ही बेटी को भरपूर वक्त देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बच्चे को बिना जज किए समझना
ऐश्वर्या की बॉडी लैंग्वेज और इंटरव्यू से यह साफ जाहिर होता है कि वह आराध्या को बिना जज किए समझने की कोशिश करती हैं और उसे अपना सर्वश्रेष्ठ बनने की आजादी देती हैं।