अब मैं वैसी नहीं रही जैसी पहले थी: मदरहुड पर बोली आलिया
Relationships May 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
कांस में चमकी आलिया
आलिया भट्ट पहली बार कांस 2025 में हिस्सा लिया और अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा। गुची की साड़ी में तो उन्होंने पूरी महफिल ही लूट लीं। लेकिन उनका दिल राहा के पास था।
Image credits: instagram
Hindi
पुरानी आलिया खो गई है
हाल ही में Brut India से बातचीत में आलिया ने बताया कि मां बनने के बाद वो पूरी तरह बदल गई हैं। उनकी सोच संवेदना सब बदल गई है।वो कहती है कि ऐसा लगता है कि पुरानी पहचान खत्म हो गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैं कौन हूं?
आलिया कहती हैं कि पुरानी मैं खो गई हूं और मैं नई इंसान हूं, लेकिन सवाल है कि मैं कौन हूं? ये नहीं समझ पा रही हूं।
Image credits: instagram
Hindi
मेरे अंदर संवेदनशीलता आ गई है
उन्होंने कहा कि वे अब यह तय नहीं कर पा रही हैं कि यह बदलाव उनके फिल्मी चुनावों पर कैसा असर डालेगा, लेकिन उनके भीतर एक नई संवेदनशीलता ज़रूर आ गई है।
Image credits: instagram
Hindi
दिल पूरी तरह ओपन हो जाता है
मां बनने के बाद आपका दिल जैसे पूरी तरह खुल जाता है। अब मैं पहले जैसी इंसान नहीं हूं। बिना किसी कोशिश के, मेरी सोच ही बदल गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
मातृत्व ने बदली संवेदनाएं और सोच
वो कहती हैं कि अब वो नई माताओं से बिना बोले भी जुड़ाव महसूस कर सकती हैं। वो कहती है कि मैं मैं बिना बोले नई माओं से बात कर सकती हूं और वो समझ जाती हैं कि मैं क्या कहना चाहती हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
बेटी हमेशा साथ होती है
कांस में अकेले जाने वाली आलिया करती है कि उन्हें कभी अकेलापन महसूस नहीं होता है क्योंकि उनकी बेटी हमेशा उनके दिल में रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
खुद के बारे में सोचना बंद कर देते हैं
वो कहती हैं मां बनने के बाद आप अपने बारे में नहीं सोचते हैं। आपकी पूरी दुनिया उस एक इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है। अब दूसरों का दुख भी आपके अपने बच्चे के दुख जैसा महसूस होता है।"