दोस्त मेंटली कर रहा है आपको कंट्रोल? चाणक्य ने बताया पहचानने का तरीका
Relationships May 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
चाणक्य की चेतावनी
चाणक्य कहते हैं कि हर दोस्त शुभचिंतक नहीं होता। कुछ लोग सिर्फ इतने माहिर होते हैं कि अपनी ज़रूरतों को आपकी ज़िम्मेदारी बना देते हैं। ऐसे दोस्तों को पहचानना जरूरी होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
जब तारीफ अभिनय लगने लगे
चाणक्य कहते हैं कि जो आपके सामने मीठा बोलता है और पीठ पीछे आपकी निंदा। वह उस बर्तन की तरह है जिसमें ऊपर दूध और नीचे जहर। ऐसे दोस्तों से दूर रहना बेहतर है।
Image credits: freepik AI
Hindi
जब अपराधबोध ही दोस्ती का आधार बन जाए
चाणक्य कहते हैं, अगर आप हां दोस्त से इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ना बोलने पर दोषी महसूस करते हैं तो आप दयालु नहीं बल्कि कंट्रोल किए जा रहे हैं। ऐसे दोस्त चुप्पी से आपको डराते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सीमा तय करने पर दोस्त करते हैं आलोचना
चाणक्य कहते हैं कि अगर आप अपने दोस्त से कहते है कि मुझे थोड़ा स्पेस चाहिए और वो इसे धोखा समझते हैं तो यह प्यार नहीं हैं। उन्हें लगता है कि उनका कंट्रोल आप से हट रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
जब आप सिर्फ सुनने वाले बन जाते हैं, सुने नहीं जाते
चाणक्य कहते हैं कि अगर आप सिर्फ उनके दुःख, गुस्से और कहानियों का कंटेनर बनकर रह गए हैं, लेकिन आपकी चुप्पी किसी को नहीं खलती तो ये दोस्ती नहीं, एकतरफा लेन-देन है।
Image credits: Getty
Hindi
जब वो केवल आपकी ख़ुशियों में मौजूद हों
सच्चा मित्र वही है जो विपत्ति में साथ खड़ा हो।अगर वे सिर्फ आपकी उपलब्धियों पर तालियां बजाते हैं, लेकिन जब आप टूट रहे होते हैं तब गायब हो जाते हैं तो वो दोस्त नहीं हैं।