Hindi

लाडले को बनाना है जेंटलमैन? तो डैड अपने बेटे के सामने न करें ये चीजें

Hindi

पैरेंटिंग को सिर्फ मां की जिम्मेदारी न समझें

बेटे की परवरिश सिर्फ मां की नहीं, पिता की भी बराबर जिम्मेदारी होती है। जब बेटा देखता है कि पिता उसके साथ वक्त बिताते हैं, खेलते हैं — तभी उसमें सिक्योरिटी और कॉन्फिडेंस आता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

“मर्द बनो” जैसे जुमले न कहें

बेटे को खुद अपनी भावनाएं महसूस करने दें। अगर वो दुखी है तो रोने दें, अपनी बात कहने दें। इमोशनली रेगुलेटेड लड़का ही बड़ा होकर सेंसिटिव, मजबूत और समझदार मर्द बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूसरे बच्चों से तुलना बिल्कुल न करें

"देखो शर्मा जी का बेटा कितना अच्छा है" जैसी बातें बच्चे के आत्मविश्वास को तोड़ देती हैं और उसमें सेल्फ डाउट भर देते हैं। हर बच्चा अलग होता है, उसकी यूनीकनेस को पहचानें।

Image credits: istock
Hindi

बेटे के सामने क्या न करें

इस वीडियो में Child-Teen Psychologist श्वेता गांधी ने पिता के लिए कुछ बातें कहा है, जो उन्हें अपने बेटे के सामने भूलकर भी नहीं करना है, नहीं तो उन पर गलत असर पड़ेगा।  

Credits: Instagram (schweta.happyminds)
Hindi

फोन या काम को बेटे से ज्यादा अहमियत न दें

अगर बेटा बार-बार देखता है कि पापा उसके सामने होकर भी हमेशा फोन या काम में व्यस्त रहते हैं, तो वो अंदर ही अंदर उपेक्षा महसूस करने लगता है। इससे उसका आत्मबल कम होता है।

Image credits: istock
Hindi

पत्नी पर चिल्लाना या उन्हें नीचा दिखाना

अगर आप पत्नी से ऊंची आवाज में बात करते हैं, तो बेटा यही सीखता है कि महिलाओं से ऐसा व्यवहार करना ठीक है। बेटे के सामने प्यार, सम्मान और साझेदारी से अपना रिश्ता दिखाएं।

Image credits: istock
Hindi

बेटे के सामने हमेशा जिम्मेदार और ईमानदार बनें

बेटा आपके हर कदम को सिर्फ देख नहीं रहा होता, वो उसे अंदर तक समाहित कर रहा होता है। आपका ईमानदार व्यवहार, समय की पाबंदी और दूसरों के प्रति आपका व्यवहार ही उसकी नींव बनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

हर दिन भले 20 मिनट ही सही, लेकिन सिर्फ बेटे के साथ बिताएं। उसके दिन के बारे में पूछें, उसके साथ गेम खेलें, कोई कहानी सुनाएं — ये छोटे पल उसकी जिंदगी के सबसे मजबूत हिस्से बनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटे की बातों को गंभीरता से सुनें और समझें

अगर बेटा अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहा है तो उसे ‘ओवर’ या ‘ड्रामा’ न समझें। उसे validate करें, सुनें और समझें। इससे वो आगे भी अपने दिल की बात कहने में घबराएगा नहीं करेगा।

Image credits: Pinterest

पार्टनर को मनाने की जल्दबाजी में न करें ये 9 गलतियां, बढ़ सकती है आफत

बेटियां पापा की परी होती हैं लेकिन.., अनिरुद्धाचार्य ने बताया कड़वा सच

बनना है बेटी की अच्छी मां, तो Aishwarya Rai से लें TIPS

दोस्त मेंटली कर रहा है आपको कंट्रोल? चाणक्य ने बताया पहचानने का तरीका