मोहन एक तस्वीर की तरह इशारा करते कहता है कि वह मेरी मां का इकलौता बेटा का बेटा है। उससे मेरा क्या रिश्ता होगा?
मां के इकलौते बेटे का मतलब-मोहन (क्योंकि वो ही मां का इकलौता बेटा है)
मोहन ही महिला का इकलौता बेटा है। इसलिए उसके बेटा यानी की मोहन का बेटा।
मोहन का उस तस्वीर में दिख रहे शख्स के साथ रिश्ता पिता और पुत्र का होगा। यानी वो उसका बेटा होगा।
तो तस्वीर वाला लड़का महिला की बुआ लगती। मां के बेटा यानी भाई और भाई का बेटा भतीजा होता।
वहीं तस्वीर में दिख रहे बच्चे का रिश्ता महिला से दादी-पोते का होगा। ऐसे ही मजेदार फैमिली पजल आपको एशियानेट हिंदी के साथ बने रहें।
प्रेमानंद महाराज के शादी को लेकर 9 विचार, बनाएंगे आपका उलझा रिश्ता मजबूत
Relationship Quiz: मामा के बेटे की बुआ के पति की मां से आपका क्या नाता होगा?
लाडले को बनाना है जेंटलमैन? तो डैड अपने बेटे के सामने न करें ये चीजें
पार्टनर को मनाने की जल्दबाजी में न करें ये 9 गलतियां, बढ़ सकती है आफत