Hindi

UP में दोस्तों ने बदली पत्नियां, जानें क्या है वाइफ स्वैपिंग का मतलब

Hindi

दो दोस्त और उनकी पत्नी की कहानी

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के रहने वाले अनूप यादव और पप्पू कोरी के बीच गहरी दोस्ती थी। अहमदाबाद में दोनों प्राइवेट जॉब करते थे।

Image credits: freepik
Hindi

दोस्त पर पत्नी भगाने का लगाया आरोप

दोनों किराए पर कमरा लेकर अपनी पत्नियों के साथ रहते थे। एक दिन अनूप ने अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उसका दोस्त पप्पू पत्नी को लेकर गायब हो गया है।

Image credits: ChatGpt AI
Hindi

अनूप की पत्नी ने खोली पोल

वहीं, अनूप की पत्नी  ने बताया कि 2 साल पहले हमारी शादी हुई। लेकिन अनूप मेरे साथ मारपीट करके मायके छोड़ दिया। जब वापस लौटी तो अनूप ने मुझे अपने दोस्त पप्पू के साथ रहने के लिए कहा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्पू कोरी ने कहा मेरी पत्नी को अनूप ले गया

प वहीं पुलिस को पप्पू कोरी ने बताया कि अनूप का मेरी पत्नी पर दिल आ गया था। वो उसे ले गया और अपनी पत्नी को मेरे पास छोड़ गया।

Image credits: Pixabay
Hindi

पत्नी ने कहा तुम दोस्त की पत्नी से शादी कर लो

पप्पू ने कहा कि बीते चार महीने से अनूप की पत्नी मेरे साथ रह रही है। वहीं मेरी पत्नी अनूप का साथ दे रही है। वो कहती है कि तुम अनूप की पत्नी से शादी कर लो।

Image credits: Getty
Hindi

मामला पुलिस के पास है

मामला अब पुलिस के पास है। सुनवाई और कानूनी प्रक्रिया जारी है। दोनों पत्नियों को वापस घर भेजने की कोशिश की जा रही है। वहीं, लोगों का कहना है कि ऐसे लोग रिश्तों का मजाक बना देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्‍या है वाइफ स्वैपिंग?

वेस्टर्न कंट्रीज में इसे Wife Swapping या Swinging कहा जाता है। वहां पर कपल आपसी सहमति से पार्टनर को बदलते हैं। एक दिन के लिए वो अपनी पत्नी की अदला-बदली करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

वाइफ स्वैपिंग करने के पीछे की वजह?

उनका मानना है कि ऐसा करने से जीवन में रोमांच बना रहता है। लेकिन सवाल है कि क्या ऐसा होता है। आइए जानते हैं, एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रिश्ते बिखर जाते हैं

एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही कपल इसे रोमांच के लिए करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे ये रिश्ते को तोड़ देती है। असंतोष और अविश्वास गृहस्थी में आ जाता है। (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)

Image credits: pexels

Relationship Quiz: आपकी बहन के पिता के बेटे की मां की बहन का बेटा आपका कौन होगा?

Relationship Quiz: मौसी की बेटी के पति का बेटा और उसके बेटे का मुझसे क्या रिश्ता होगा?

Relationship Quiz: उसकी मां का भाई मेरी मां के पिता का इकलौता बेटा है, मेरा उससे क्या रिश्ता होगा?

Relationship Quiz: मां के इकलौते बेटे के बेटे से मोहन का क्या रिश्ता होगा?