Hindi

25 की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, इस अदा पर दिल हुआ फिदा

Hindi

एज गैप लव स्टोरी

अमेरिका की रहने वाली 25 साल की डायना मोंटानो को 76 साल के एडगर से प्यार हो गया। उम्र में इतना अंतर की कोई भी जब सुनता तो डिसगस्टिंग कहकर आलोचना करता। 

Image credits: social media
Hindi

पहली नजर में स्पार्क्स

डायना और एडगर की मुलाकात जुलाई 2023 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली नजर में ही दोनों के बीच स्पार्क्स उड़ गए। धीरे-धीरे दोनों के बीच लगाव बढ़ता गया।

Image credits: social media
Hindi

एक साल तक दोनों के बीच बातचीत हुई

एक साल तक डायना और एडगर एक दूसरे से बातचीत करते रहें। कई मुलाकात और एक हवाई (Hawaii) ट्रिप के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

फैमिली से नहीं मिला सपोर्ट

डायना की फैमिली इस रिश्ते से खुश नहीं थी। मां और पिता इसके खिलाफ थे। लेकिन आंटी का सपोर्ट मिला। हालांकि डायना कहती है कि मैं अब एडल्ट हुई और अपने फैसले खुद ले सकती हूं।

Image credits: Istock
Hindi

एडगर हैं बहुत फिट

डायना कहती है कि एडगर मेरी उम्र के कई लोगों से ज्यादा फिट और एनर्जेटिक हैं। वो मुझे रिस्पेक्ट करते हैं और हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।

Image credits: social media
Hindi

साथ में करते हैं एक्टिविटी

डायना कहती है कि 76 की उम्र में भी वो बहुत एक्टिव हैं।वह स्काइडाइविंग करते हैं, स्कीइंग, हाइकिंग और जिम जाना उनकी डेली रूटीन का हिस्सा है।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर आलोचना

हालांकि सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की खूब आलोचना होती है। कोई कहता है कि यह रिश्ता अवैध है, तो कोई कहता है कि पेरेंट्स ने गलत परवरिश दी।

Image credits: pinterest
Hindi

कपल आलोचना को करते हैं नजरअंदाज

डायना कहती हैं, 'हेट कमेंट्स हमें हंसाते हैं, क्योंकि हमें पता है कि हमारा रिश्ता सच्चा और हेल्दी है। मैं लकी हूं कि मुझे एडगर मिले।'

Image credits: pinterest

रिलेशन में प्यार हो चुका है खत्म? 6 साइन से जानें सच

यूपी में दोस्तों ने की पत्नियों की अदला-बदली, जानें क्या है Wife Swapping

Relationship Quiz: आपकी बहन के पिता के बेटे की मां की बहन का बेटा आपका कौन होगा?

Relationship Quiz: मौसी की बेटी के पति का बेटा और उसके बेटे का मुझसे क्या रिश्ता होगा?