Hindi

जया किशोरी ने पेरेटिंग के दिए 5 मंत्र, धन मत छोड़िए बल्कि....

Hindi

जया किशोरी पेरेंटिंग टिप्स

मोटिवेशनल गुरु जया किशोरी अब तक अपने प्रवचन और कहानियों से लाखों लोगों की जिंदगी बदल चुकी हैं। उन्होंने पैरेंट्स को भी कई सलाह दिए हैं, जो बच्चों के लिए बेहतर हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

धन मत बच्चों के लिए छोड़िए

जया किशोरी ने कहा कि बच्चों के लिए धन मत छोड़िए, बल्कि उन्हें काबिल और संस्कारी बनाइए। क्योंकि जब वो काबिल नहीं होंगे तो आपका धन नहीं संभाल पाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बच्चों के सामने झूठ ना बोलें और ना बोलने दें

बच्चे को झूठ बोलने से मना करें और खुद भी उनसे झूठ नहीं बोलें। इससे बच्चा झूठ बोलना सीखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बच्चों की गाली पर नहीं हंसे

कई माता-पिता जब बच्चे अपनी तोतली आवाज में गाली देते हैं, तो खुश होते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चा चाहें जितना छोटा हो, अगर गलत शब्द का प्रयोग करें, तो उसे रोंके।

Image credits: pinterest
Hindi

बच्चों के सामने लड़ाई ना करें

माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने लड़ाई नहीं करनी चाहिए। इससे वह यह हरकतें सीखते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बच्चे को अच्छी शिक्षा दें

अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छी शिक्षा दें और उन्हें फैसला लेने के लिए स्वतंत्र रखें। इससे उनका आत्मसम्मान बढ़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं जया किशोरी

जया किशोरी एक प्रसिद्ध भारतीय भजन गायिका और कथा वाचिका हैं। वे अपनी आध्यात्मिक कथाओं और प्रेरक प्रवचनों से युवाओं में भक्ति और सकारात्मक सोच जगाने के लिए मशहूर हैं।

Image credits: Our own

25 की लड़की को 76 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, इस अदा पर दिल हुआ फिदा

रिलेशन में प्यार हो चुका है खत्म? 6 साइन से जानें सच

यूपी में दोस्तों ने की पत्नियों की अदला-बदली, जानें क्या है Wife Swapping

Relationship Quiz: आपकी बहन के पिता के बेटे की मां की बहन का बेटा आपका कौन होगा?