Hindi

मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?

Hindi

सबसे बड़ा कॉन्फिलक्ट बेड टाइम

एक लड़की ने रेडिट पर अपनी दुखभरी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि उनके बॉयफ्रेंड के बीच सबसे बड़ा कॉन्फ्लिक्ट bedtime को लेकर है।

Image credits: pinterest
Hindi

दो साल से रिश्ते में हैं

लड़की ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ दो साल से रिश्ते में है और अगस्त से साथ में रहने लगी है। सबकुछ अच्छा है पर विवाद सोने को लेकर है।

Image credits: pexels
Hindi

बीएफ को 9-10 घंटे की नींद चाहिए

बॉयफ्रेंड चाहता है कि दोनों रात 10 बजे तक बिस्तर पर हों, क्योंकि उसे 9–10 घंटे की नींद चाहिए। लेकिन मुझे स्लीपिंग कंडीशन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लड़की 6 घंट से ज्यादा नहीं सो सकती

लड़की ने बताया कि उसे  sleep condition है, जिसकी वजह से 6 घंटे ही सो सकती है। अगर वो 10 बजे सोती है, तो 4 बजे उठ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

4 बजे उठना नहीं लगता सार्थक

लड़की बताती है कि 4 बजे उठने की वजह से ना तो वो बाहर जा सकती है, ना ही काम शुरू कर सकती है। उसकी डेली रुटीन बिगड़ जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लड़की को चाहिए मी टाइम

लड़की ने लिखा कि उसे थोड़ा मी टाइम चाहिए। पढ़ना, शो देखना या फिर दिमाग शांत करना। जिससे वो 12 बजे से पहले सो नहीं सकती।

Image credits: Getty
Hindi

जल्द सोने के लिए दवा लेनी होती है

मैं उसके साथ कभी-कभी 11 बजे लेट जाती हूं, लेकिन सोने के लिए दवाई लेनी पड़ती है। इसलिए वो इसे रोज नहीं करना चाहती।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉयफ्रेंड ने सुझाव से किया इंकार

लड़की ने बताया कि मैंने बीएफ को कहा कि वो अपने हिसाब से सो जाए। बाद में मैं आकर उसके पास सो जाऊंगी। लेकिन वो गुस्सा हो गया और कहा कि कपल को साथ सोना चाहिए।

Image credits: Gemini AI
Hindi

अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं

अब लड़की को समझ नहीं आ रहा कि असल में सही क्या है? उसे जबरदस्ती 4 बजे उठना सीख लेना चाहिए? या अपने हिसाब से सोना चाहिए?

Image credits: Pinterest
Hindi

लोगों की राय

कई लोगों ने इसे सामान्य बताया और बोला की लड़के से सही तरीके से बात करें। वहीं कुछ ने कहा कि अगर पार्टनर जिद करें तो यह टाइम का मुद्दा नहीं, बल्कि कंट्रोलिंग नेचर की निशानी है।

Image credits: Getty

माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!

झूठ पकड़ने के आसान तरीके, 7 सिग्नल से लें पति का टेस्ट

जया किशोरी ने पेरेटिंग के दिए 5 मंत्र, धन मत छोड़िए बल्कि....