शराबना चाहती थी कि उसकी फैमिली ये समझे कि वो मर चुकी है। इसलिए उसने 'खदीदजा ओ' (Khadidja O) नाम की महिला को खोजा, जो बिल्कुल उसकी तरह नजर आती थी। 'खदीदजा ओ'ब्यूटी ब्लॉगर थी, जो बिल्कुल शराबना की हमशक्ल थी। पिछले साल जर्मनी के इंगोस्डाट में उसका शव मिला। जिसके बाद जांच शुरू हुई और पूरा मामला सामने आया।