ब्लैक डायरी: Ex BF - भाई और प्यार, सच सामने आया तो दांव पर लग गई इज्जत

Published : Jun 22, 2023, 06:17 PM ISTUpdated : Jun 23, 2023, 11:57 AM IST
Age Gap Relationship

सार

रिलेशिनशिप के बाद ब्रेक-अप और फिर से नये रिश्ते में कदम रखना गलत बात नहीं, पर अगर प्रेमी का भाई ही एक्स ब्व़ॉयफ्रेंड निकल आए तो मुश्किल बड़ी हो सकती है। 

रिलेशनशिप डेस्क.पहले कॉलेज के जमाने में प्यार हुआ और ब्रेक-अप के कुछ समय बाद दूसरा लड़का जिंदगी में आ गया। 26 साल की निहारिका (बदला हुआ नाम) के लिए जिंदगी आसान होती दिख रही थी। लेकिन अचानक उसकी रियल लाइफ स्टोरी किसी रील लाइफ की तरह एक अजीबोगरीब ड्रामे का शिकार हो गई। पता चला कि जिस प्यार को कॉलेज टाइम में पीछे छोड़ आई थी, अब उसी का छोटा भाई उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।

निहारिका के मुताबिक, “मैं लॉ ग्रेजुएट हूं और एक प्राइवेट फर्म का लीगल काम देखती हूं। हमारी एक क्लाइंट कंपनी है जिसके एरिया मैनेजर राहुल (बदला हुआ नाम) से मेरी दोस्ती हुई और फिर हम रिश्ते में आ गए। उसके प्रपोज करने पर मैंने शादी के लिए हां कर दी। रिश्ते की बात के लिए उसके फैमिली मेंबर मेरे घर आए थे। जब मैं उनके सामने आई तो मेरे होश उड़ गए। मेरे सामने राहुल के माता-पिता और बहन के साथ उसके बड़े भाई और भाभी भी मौजूद थीं। राहुल के बड़े भाई और मैं एक दूसरे को देखकर हैरान रह गए। दरअसल 8 साल पहले जब मैं कॉलेज में थी तो राहुल के भैया मेरे सीनियर थे। हमारे बीच दोस्ती हुई और फिर एक दिन उन्होंने मुझसे अपने प्यार का इजहार कर दिया। मैं मना नहीं कर सकी क्योंकि मैं ये समझ ही नहीं पाई कि हमारे बीच प्यार है या नहीं। एक अच्छा दोस्त होने के नाते मैंने उन्हें इनकार नहीं किया। करीब दो साल तक हमारा अफेयर रहा लेकिन उसके बाद ब्रेक-अप हो गया। दरअसल कॉलेज में ही एक दूसरी लड़की के साथ उनके अफेयर की बात सामने आई थी और मेरे काफी पूछने पर उन्होंने सच स्वीकार किया जिसके बाद मैं पीछे हट गई।“

उस घटना के बाद निहारिका ने ब्रेक अप कर लिया और फिर कभी उससे बात नहीं की। लेकिन किस्मत ने इतने सालों बाद दोनों को फिर से एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर दिया। अब मुश्किल ये है कि ये सच निहारिका और राहुल के भाई के सिवा किसी को नहीं पता।

बकौल निहारिका, “सच्चे दिल से कहूं तो अब मेरी जिंदगी में सिर्फ राहुल है, दूसरा कोई नहीं। पर ये भी सच है कि शादी के बाद मुझे उसी घर में रहना है जिसमें राहुल के साथ मेरा एक्स ब्वॉयफ्रेंड भी होगा। राहत की बात ये है कि मुझसे मिलने के बाद भी उसने रिएक्ट नहीं किया। लेकिन मुझे डर है कि अगर उसने ये सच राहुल और घरवालों का बता दिया तो क्या होगा। पता नहीं मुझे लेकर उसकी फीलिंग्स अभी कैसी हैं। पर अगर कुछ गलत हुआ तो सबकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। मैं क्या करूं”

एक्सपर्ट की राय-आपकी जिंदगी पहेली न बन जाए इसके लिए आपको खुद कदम उठाने की जरूरत है। पहली बात तो ये है कि पहले प्यार में ब्रेक-अप आप की वजह से नहीं हुआ था इसलिए आपको कोई अपराधबोध नहीं होना चाहिए। दूसरी बात ये कि आपने नये रिश्ते में भी कोई धोखा या फरेब नहीं किया इसलिए आपको छिपने की जरूरत नहीं। तीसरी और सबसे अहम बात ये है कि आपके एक्स ब्वॉयफ्रेंड की भी शादी हो चुकी है। वो कतई ऐसा नहीं चाहेगा कि परिवार में ऐसी कोई बात हो जिससे सबको नुकसान पहुंचे। इसलिए इतना तो तय मानिए कि आपके और राहुल के रिश्ते के बीच उसका भाई किसी सूरत में नहीं आएगा। स्कूल-कॉलेज के दिनों में कई बार हम दोस्ती और प्यार में फर्क नहीं कर पाते। पर अब जिंदगी काफी आगे निकल चुकी है। सवाल सिर्फ इतना है कि आपके और पूर्व प्रेमी के बीच अब जो रिश्ता होगा वो कितना नेचुरल होगा। हो सकता है कि राहुल का भाई इस बारे में आपसे कभी कोई बात न करे या ऐसा भी हो सकता है कि उसके मन में फिर से पुरानी याद लौट आए। दोनों ही सूरतों में फैसला आपके हाथ में है। अगर आप उसके साथ पति के बड़े भाई वाला रिश्ता कड़ाई से निभाएंगी तो कोई मुश्किल नहीं होगी। लेकिन अगर आपके कदम भटके तो वाकई दिक्कत हो जाएगी। बेहतर यही होगा कि शादी से पहले एक दिन दिल कड़ा करके आप इस बारे में राहुल को सब सच-सच बता दें। अगर वो दिल से आपको पसंद करता है तो इस बात की गारंटी है कि ये रिश्ता नहीं टूटेगा। लेकिन अगर आपने नहीं बताया और आगे चलकर कभी उसे ये बात किसी और जरिये से पता चली तो उसका दिल टूट सकता है। अभी शादी हुई नहीं है इसलिए कुछ भी बिगड़ा नहीं है। इत्मीनान से सच बताइए और अपने प्यार को अग्निपरीक्षा का सामना करने दीजिए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी