सुहागरात से पहले बेकाबू हुआ दूल्हा, कैमरे के सामने दुल्हन के साथ कर दी ये हरकत

सार

Groom and Bride Video: सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो खूब वायरल होते हैं जो काफी मजेदार होते हैं। कई बार आपको ये वीडियो देखकर हैरानी भी होती है। आइए दिखाते हैं एक ऐसा ही वीडियो जिसमें दूल्हे ने शादी के दौरान अजीबो गरीब हरकत कर दी।

 

Groom and Bride Viral Video: आज के दौर में दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर डिजाइनर ड्रेस तक पर लाखों रुपए उड़ा देते हैं। फोटोग्राफी के दौरान तो वो ऐसी-ऐसी हरकत करते हैं कि बड़े भी शरमा जाएं। लेकिन अपनी शादी के पलों को वो जीने के लिए शर्म हया भी छोड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शादी के रस्म निभाने के दौरान ही दूल्हा बेकाबू हो जाता है और भरी महफिल में अजीबो-गरीब हरकत कर बैठता है। 

इस वीडियो को @wedding_editx नाम के यूजर ने डाला है। लाल जोड़े में दुल्हन (Bride) बहुत ही प्यारी लग रही है। उसने लाल लहंगा के साथ 16 श्रृंगार किया है। वहीं दूल्हे साहब के अटायर की बात करें तो उसने रेड कुर्ता और मैचिंग टोपी पहनी है। व्हाइट पजामा पहना है। पंडित जी मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। इस बीच दूल्हा कैमरे की तरफ देखता है और फिर दुल्हन के गालों में जल्दी से किस (Bride Kiss) कर लेता है। खूबसूरत दूल्हन दूल्हे की इस हरकत से शरमा जाती है। वहीं वहां मौजूद लेडीज हंसने लगती हैं। वहां मौजूद पंडित जी के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है। यहां पर आप भी वीडियो देखिए-

Latest Videos

 

 

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि दूल्हा (groom) इस पल को खास बनाने के लिए इस तरह की हरकत कर दी। वैसे तो ये वीडियो काफी प्यारा है। लेकिन कई बार इस तरह की हरकत से माता-पिता शरमा जाता हें। हालांकि ये वीडियो कहां कि है और कब की है इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर यह प्यारा सा वीडियो वायरल (Video Viral)  हो रहा है। इस वीडियो को लोग लाइक कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

“दुश्मन को खत्म करना है, कर देंगे”, Pahalgam Attack के बाद Praful Bakshi का सख्त रुख
'सरकार जो फैसला लेती है...' Pahalgam Terror Attack के बाद Asaduddin Owaisi का सबसे बड़ा ऐलान