भोली सूरत, खोटा इरादा? इन आदतों वाली बहू से घर में बढ़ सकती है दूरियां!

सार

Toxic Daughter-in-Law Signs:अक्सर घर तोड़ने का आरोप बहुओं पर लगाया जाता है। कुछ केस में तो यह गलत होता है। लेकिन कुछ केस में ये आरोप सही साबित होते हैं। हालांकि घर तोड़ने वाली बहुओं की पहचान पहले हो जाती है।

Toxic Daughter-in-Law Signs: ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत ही कम महिलाएं ज्वाइंट फैमिली में रहना चाहती हैं। बावजूद इसके वो समझौता करके प्यार के साथ रहती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं घर तोड़ने की नई-नई तरकीब निकालती हैं। इन गुण वाली बहू से परिवार में अशांति आ सकती है। तो चलिए जानते हैं घर तोड़ने वाली बहुओं के अंदर कौन से गुण होते हैं-

छोटी बातों का बतंगड़ बनाना

Latest Videos

घर तोड़ने वाली या अशांति फैलाने वाली बहू ( Daughter in law) के अंदर ये गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं। वो हर छोटी-बड़ी बातों को लेकर बतंगड़ बनाती हैं। सास-ससुर या फैमिली के दूसरे सदस्यों के साथ झगड़ने का बहाना खोजती हैं।

घर के बड़े-बुजुर्गों की इज्जत ना करने वाली बहू

संस्कार और सम्मान किसी भी परिवार की नींव होते हैं। अगर कोई बहू अपने सास-ससुर या घर के बड़े-बुजुर्गों की इज्जत नहीं करती, उनसे गलत व्यवहार करती है, तो इससे घर में निगेटिव माहौल बनाता है।

ससुराल की बुराई बाहर करना 

घर तोड़ने वाली लड़की अपने ससुराल की बुराई मायके और सहेलियों के बीच करती हैं। वो घर की बातों को बाहर ले जाती हैं। गुप्त बातें बाहर जाने से रिश्तों में कड़वाहट आती है और एक ना एक दिन घर टूट जाता है।

पति के कान भरने वाली होती है

घर की हर छोटी-मोटी बातों को बढ़ा चढ़ाकर पति को बताती हो। पति काम से लौटता है तो वो खुद को विक्टीम बताकर पेश करती है। सास-ससुर या फैमिली के दूसरे सदस्यों पर गलत और झूठा आरोप लगाती है।

हर चीज में जलन और ईर्ष्या रखने वाली बहू

अगर कोई बहू घर के दूसरे सदस्यों से जलन महसूस करती है, किसी की खुशी में खुश नहीं होती, बल्कि दूसरों की सफलता को देखकर दुखी होती है, तो वह परिवार में नेगेटिविटी बढ़ा सकती है। इन गुण वाली बहुओं की वजह से एक खुशहाल घर टूट जाता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts