Happy Best Friends Day: तेरे जैसा यार कहां... बेस्ट फ्रेंड डे पर अपने जिगरी यार को भेजें ये प्यारी विशेज

Published : Jun 07, 2023, 04:57 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क: हर साल 8 जून को पूरी दुनिया में बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है। हर किसी की लाइफ में एक बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है। ऐसे में इस खास दिन पर अपने दोस्त को इन प्यारे मैसेज, कोट्स और फोटो भेज कर उन्हें विश करें... 

PREV
19

मैं आपको अपने दोस्त के रूप में पाकर खुश हूं। हम कितने भी बड़े हो जाएं, हमारे बीच कितनी भी दूरी हो, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। आपको बेस्ट फ्रेंड डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

29

मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे आप जैसा दोस्त मिला है, जो मेरे लिए दोस्त से कहीं बढ़कर है, जो मेरी जिंदगी है। हैप्पी बेस्ट फ्रेंड डे दोस्त

39

ऊंची उड़ान भरने की वह मुझे ताकत देती रही, वह मेरी प्यारी सहेली हमेशा मेरा साथ निभाती रही। बेस्ट फ्रेंड डे की बधाई...

49

खूबसूरत है वह बहुत और है बड़ी ही अलबेली, फूलों से खेलती तितली जैसी वह है मेरी प्यारी सी सहेली।

Happy Best Friends Day

59

कही अंधेरा तो कहीं शाम होती है, मेरी हर खुशी मेरे दोस्त के नाम होती है, यकीन ना हो तो कुछ मांग कर देख मेरे दोस्त, होंठों पर हंसी और हथेली पर मेरी जान होती है।

69

दिल खोल कर सारी बातें कर लेते है, जिंदगी के गम को हम मिलकर सह लेते है, गुजार देते है सारा दिन मस्ती-मजाक में, ऐसे ही हम दोस्ती के लम्हों को जी लेते हैं। Happy Best Friends Day

79

प्यार से कहो तो ये आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो हमारी मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है कि ये दोस्ती मत तोड़ना, फिर चाहे हंसकर हमारी जान मांग लो।

89

खुदा का शुक्रिया इतने प्यारे दोस्त से मिलाने के लिए, जिंदगी के हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, दोस्त है तो गम को भी खुशियों में बदल देते है, खुदा का शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

हैप्पी बेस्ट फ्रेंड डे दोस्त

99

लोग रूप देखते है हम दिल देखते है, सपने देखते है हम हकीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्त में दुनिया देखते है।

और पढ़ें- National Best Friends Day: अपने सबसे खास दोस्त को इन 6 तरीकों महसूस कराएं स्पेशल, मजबूत होगी और बॉन्डिंग

Recommended Stories