National Best Friends Day: अपने सबसे खास दोस्त को इन 6 तरीकों महसूस कराएं स्पेशल, मजबूत होगी और बॉन्डिंग

Published : Jun 07, 2023, 01:04 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. सबसे अच्छा दोस्त कई बार आपका मुश्किल वक्त में सहारा बना होगा। आपके हंसने की वजह बना होगा। लेकिन 'थैक्यू' शायद ही कभी बोला होगा। नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे पर उन्हें लाड़ प्यार करने और आभार व्यक्त करने का सही मौका देता है। 

PREV
17

जीवन में फ्रेंड तो बहुत होते हैं लेकिन बेस्ट फ्रेंड एक या दो ही होते हैं। नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे हर साल 8 जून को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने दोस्त को सरप्राइज करने के लिए कुछ काम कर सकते हैं। जिसमें सबसे पहले तो ब्रेस्ट फ्रेंड को घर बुलाइए या कहीं बाहर मिलने के लिए कॉल कीजिए।

27

1. सरप्राइज ब्रंच

सबसे अच्छे दोस्त को एक टेस्टी ब्रंच खिलाकर उसे खुश कर सकते हैं। आप खुद अपने हाथों से इसे तैयार कीजिए और टेबल को खूबसूरती के साथ सजाइए। फिर हंसी मजाक करते हुए इत्मीनान से फूड को एन्जॉय कीजिए।

37

2.एक रोमांचक दिन की करें प्लानिंग

अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ पूरे दिन रोमांचक एक्टिविटी करने की प्लानिंग करें। जैसे मनोरंजन पार्क में जा सकते हैं, आउटडोर खेल को आजमा सकते हैं। वॉक करते हुए पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं। कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी बॉन्डिंग को और भी मजबूत कर दें।

47

3.दोस्ती प्लेलिस्ट बनाएं

म्यूजिक भावनाओं और यादों को जगाने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है। आप दोस्ती से जुड़े सॉन्ग की प्ले लिस्ट तैयार करें। फिर दोस्त के साथ बैठें और बातों के साथ म्यूजिक को प्ले कर दें। ये भावनाओं को और मजबूती से एक दूसरे से जोड़ने का काम करेगा।

57

4. दोस्त के साथ कराएं फोटोशूट

है ना ये मजेदार प्लानिंग..दोस्त के साथ फोटोशूट कराएं। मैचिंग आउटफिट और मैचिंग फ्रेंडशिप ब्रेसलेट पहनें। ऐसी जगह पर जाएं जहां से आपकी दोस्ती की शुरुआत हुई। अपनी फ्रेंडशिप की जर्नी का फोटोशूट कराएं।

67

5. दोस्ती के नाम खत

अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त एक शहर में नहीं बल्कि दूसरे जगह पर है। तो पत्र या मेल लिखकर उसे थैक्यू बोलें। उसे बताए कि वो आपकी जिंदगी में क्या मायने रखता है। उसकी मौजूदगी से खुद को कभी तन्हा नहीं महसूस करते हैं। यकीन मानिए आपके लिखे शब्द आपकी दोस्ती को और गहराई देने का काम करेगा।

77

6.कैंडल लाइट डिनर करें

अक्सर प्रेमी और प्रेमिका के साथ कैंडल लाइट डिनर को जोड़ा जाता है। लेकिन आप बेस्ट फ्रेंड डे को इसके जरिए यादगाकर बना सकते हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ एक खूबसूरत शाम गुजारने की प्लानिंग करें।

Recommended Stories