सामने वाले पर डालना पड़ता है प्रेशर
पुरानी धारणा लोगों के अंदर इतनी रच बस जाती है कि पहली रात को दोनों में से कोई एक पक्ष इसके लिए जोर डालता है। जिसकी वजह से दूसरे को लगता है कि सुहागरात पर जबरदस्ती करना गलत नहीं होता है। लेकिन उसके मन में सामनेवाले के प्रति आकर्षण खत्म हो जाता है और मन में डर बैठ जाता है। जो आगे चलकर कड़वाहट की वजह बन सकती है। इसलिए ऐसा बिल्कुल ना समझे। सामने वाला सहज हो तभी उसके साथ रोमांस करने की कोशिश करें।