Happy Global Parents Day 2023: पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता को भेजें ये प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेजेस

रिलेशनशिप डेस्क: हर साल 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। माता-पिता और बच्चों के लिए ये दिन बहुत खास होता है। ऐसे में इसकी शुरुआत आप इन प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेजेस के जरिए अपने पेरेंट्स को विश करके कर सकते हैं...

 

Deepali Virk | Published : Jun 1, 2023 4:45 AM IST / Updated: Jun 01 2023, 10:17 AM IST
110

"हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां-बाप को, उनके चेहरे पर न थकावट देखी न उनके प्यार में कोई मिलावट देखी। हैप्पी पेरेंट्स डे"

210

"कुछ लोग स्वर्ग की चाह में भटकते है, कुछ लोग मां-बाप की चरणों को ही स्वर्ग समझते है। Happy Parents Day"

310

"मां-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे।"

410

"हर पल मां-बाप अपने हिस्से की खुशियां लुटाते है, लोग इस बात को माता- पिता बनने के बाद समझ पाते है। हैप्पी पेरेंट्स डे"

510

"मां-पापा आप मेरी सारी मुस्कुराहट, मेरी सारी सुख-सुविधाओं, मेरी सारी सफलताओं का कारण हैं। मैं अपने जीवन के लिए आपका एहसानमंद हूं। पेरेंट्स डे के अवसर पर, मैं आपको हर चीज के लिए धन्यवाद देता हूं।"

610

"डियर मम्मी-पापा, आप हमेशा मेरी प्रेरणा और मेरी ताकत रहे हैं। मैं इस दुनिया में आपके बच्चे के रूप में आकर बहुत धन्य महसूस करता हूं। हर चीज के लिए धन्यवाद। हैप्पी पेरेंट्स डे टू यू।"

710

"फूल कभी बार बार नहीं खिलते, जीवन कभी बार बार नहीं मिलता, मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है, लेकिन हजारों गलतियों को माफ करने वाले मां बाप नहीं मिलते।"

810

"मोहब्बत इंसान से हो तो जिन्दगी बन जाती है, मगर मोहब्बत मां-बाप से हो तो इबादत बन जाती है। Happy Parents Day mom-dad"

910

"मेरे पास आपके प्रयासों की, आपके प्यार की, आपके स्नेह की कोई गिनती नहीं है, जो आपने मुझे बिना किसी शर्त के दिया। मैं वास्तव में सबसे भाग्यशाली बच्चा हूं क्योंकि मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हैं। हैप्पी पेरेंट्स डे टू यू मॉम एंड डैड।"

1010

"बंद किस्मत के लिए, कोई ताली नहीं होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती, जो झुक जाए मां-बाप के चरणों में, उसकी झोली, कभी खाली नहीं होती। हैप्पी पेरेंट्स डे 2023।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos