Long-distance relationship: फिर से उसके प्यार में पड़ गया हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि उससे रिश्ता कैसे निभाऊं। दो बच्चों को नहीं देखने की तकलीफ इस प्यार का आगे नहीं बढ़ने दे रही है। कहानी राहुल (बदला नाम) की है। तलाकशुदा राहुल को अपने टीएनएज के दोस्त से फिर से प्यार हो गया है। लेकिन उसके साथ वक्त गुजारने के लिए 250 किलोमीटर दूर जाना होगा। तो चलिए जानते हैं उनकी दुविधा और एक्सपर्ट की क्या राय है।
41 साल के राहुल की शादी 12 साल पहले हो चुकी थी। लेकिन शादी 5 साल बाद टूट गई। दो बच्चे जो 9 और 11 साल के हैं उसे राहुल बहुत प्यार करते हैं। हालांकि दोनों अपने मां के पास रहते हैं, लेकिन वीक में वो 3 दिन बच्चों के साथ वक्त गुजारते हैं। लेकिन पार्टनर की कमी उनकी जिंदगी में थी। 2 साल पहले वो फेसबुक पर अपने उस दोस्त से मिलें जिसके साथ टीएनएज में डेट कर चुके थे। उनकी दोस्त भी तलाकशुदा थी और 1 बेटी थी।
राहुल आगे बताते हैं कि शुरुआत में, हमने चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया, लेकिन हमारी आपस में बहुत अच्छी बनी। हमने अपने बच्चों को एक-दूसरे से मिलवाया और अपने परिवारों से भी परिचय करवाया। अब हम एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए बेताब हैं, लेकिन इसके लिए मुझे अपने बच्चों से बहुत दूर जाना होगा। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और यह जानता हूं कि उन्हें नियमित रूप से न देख पाना मुझे बहुत तकलीफ देगा। मेरे सभी दोस्त कहते हैं कि मुझे खुश रहने का हक है और एक दिन मेरे बच्चे बड़े होकर मेरी उतनी जरूरत नहीं समझेंगे। मुझे यह पता है, लेकिन फिर भी मैं इस फैसले को लेकर असमंजस में हूं। क्या मुझे यह बड़ा कदम उठाना चाहिए या फिर एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना चाहिए, जो हम दोनों में से कोई भी नहीं चाहता?
इसे भी पढ़ें:ब्लैक डायरी:मूड नहीं है कहकर पत्नी बिस्तर से कर देती है दूर, कैसे बचाऊं शादी?
एक्सपर्ट की राय- आप अपने वर्तमान दोस्त के साथ पहले भी डेट कर चुके हैं, लेकिन अब आप दोनों पहले से अलग इंसान है। आपका रिश्ता अभी नया है, इसलिए कृपया भविष्य को लेकर कोई जल्दबाजी में फैसला न करें, जिससे आपके बच्चों की जिंदगी प्रभावित हो। अगर आप इतनी दूर चले जाते हैं, तो यह आपके बच्चों के लिए बहुत मुश्किल होगा, खासकर जब आप एक पहले से बनी-बनाई फैमिली के साथ रहेंगे। आप एक ऐसे पिता बन जाएंगे, जिससे वे कभी-कभार ही मिल पाएंगे, और इसका उनके मनोभाव पर गहरा असर पड़ सकता है।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )