ब्लैक डायरी:प्यार है पर पति हमबिस्तर होने से इंकार है, जानें एक बीवी का दर्द

Published : Feb 15, 2025, 06:22 PM IST
sex life

सार

मैं अपने पति से प्यार करती हूं, लेकिन उसके साथ बिस्तर पर सोने से डरती हूं। आखिर क्यों एक महिला ने ऐसी बात कहीं। आइए जानते हैं। 

intimacy issues in marriage:मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं। लेकिन जब भी सोने का वक्त होता है मैं डर जाती हूं। हमारे पास जीवन में सबकुछ है। लेकिन मैं वो चीज देने से उसे डरने लगी हूं जिसकी उसे चाहत है और मेरे अंदर की इच्छा खत्म हो गई है। कहानी ऊर्जा (बदला हुआ नाम) की है। एक बच्चे की मां अपनी गृहस्थी बचाना चाहती है। तो चलिए जानते हैं उसकी पूरी कहानी।

ऊर्जा बताती है कि वो 32 साल की है जबकि उसका पति 35 साल का। कोई आर्थिक दिक्कत नहीं है। सुंदर घर है और फैमिली भी बहुत अच्छी है। दो साल पहले हमारा पहला बच्चा हूं। अब वो 2 साल का है। लेकिन मेरे अंदर पहले वाली फीजिकल फीलिंग नहीं रही। वो मुझसे हमेशा सेक्स चाहते हैं जबकि मुझे शायद ही ऐसी इच्छा होती है।

बच्चा होने के दो साल बाद सेक्स ड्राइव कुछ हद तक लौटा, लेकिन यह बहुत अस्थिर है। हमने सबकुछ आजमा लिया है। डेट नाइट्स, साथ में बाथ करना समेत हर चीज। लेकिन मुझे उत्तेजना महसूस नहीं होती है। क्या मैं समय से पहले बूढ़ी हो रही हूं। प्लीज इसे लेकर क्या कर सकते हैं। ताकि पति को निराशा ना हो। वो बहुत ही दयालु हैं और कभी मुझ पर हावी नहीं होते हैं।

इसे भी पढ़ें:ब्लैक डायरी:पत्नी के अलावा दो और लोगों से करनी पड़ी 'शादी', कैसे बाहर निकलूं

एक्सपर्ट की राय-सबसे पहले आप ये चिंता छोड़ दें कि सेक्स नहीं होने पर पति दूर हो जाएगा। सवाल आपसी संबंध और क्वालिटी की है। तो आपके पति आपसे प्यार करते हैं और आप भी उनसे। खुलकर इस मुद्दे पर बात करें। अपने डर की भावनाओं को साझा करें। आप चाहें तो हार्मोनल थेरेपी भी ले सकते हैं। अगर आप दोनों एक-दूसरे के साथ है तो फिर रोमांटिक लाइफ अपने आप फिर से आ जाएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

PREV

Recommended Stories

Haldi ceremony के बाद दूल्हा-दुल्हन को घर से बाहर क्यों नहीं निकलने दिया जाता?
Relationship Anger Issues: वह मुझे मारता नहीं, गाली नहीं देता… फिर भी मैं हर बार डर जाती हूं