सार
जब मैंने अपनी पसंद की लड़की को प्रपोज करके शादी की तो सोचा नहीं था कि दो और लोगों के साथ भी ऐसा ही करना होगा। शादी के 1 साल बाद भी इन दो लोगों की वजह से एन्जॉय नहीं कर पा रहा हूं।
Relationship Tips: जब मैंने अपनी पत्नी को प्रपोज किया, तो मैंने सोचा नहीं था कि हमारी शादी में उसके माता-पिता भी शामिल होंगे। हमारी शादी को 1 साल हो चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे रिश्ते में 4 लोग हैं। मैं, मेरी पत्नी और उसके माता-पिता। कहानी रविंद्र (बदला हुआ नाम) की है। आइए जानते हैं उनकी समस्या और एक्सपर्ट की राय।
रविंद्र बताते हैं कि मैं 32 साल का हूं वहीं मेरी पत्नी 29 की। मुझे पहले से पता था कि वह अपने माता-पिता के बहुत करीब है, लेकिन वे हमारे जीवन पर हद से ज्यादा नियंत्रण रखते हैं।वह हर वीकेंड उनके साथ बिताने पर जोर देती है और हर दिन कई बार उनसे फोन पर बात करती है। वे बिना बताए कभी भी हमारे घर आ जाते हैं, और मेरी पत्नी को इससे कोई आपत्ति नहीं होती। यहां तक कि वो हर छोटी-बड़ी बात के लिए उनके सुझाव लेती है। फिर चाहे वह हमारी वेकेशन की प्लानिंग हो या फिर घर सजाने के लिए चीजों का चुनाव। इससे मैं इतना परेशान हो गया हूं कि हमारी शादी पर बुरा असर हो रहा है। हम अक्सर लड़ने लगे हैं।
जब भी मैं उससे इस बारे में बात करने की कोशिश करता हूं, तो उसे इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती।मैं उसे प्यार करता हूं, लेकिन मैं जीवनभर उसके माता-पिता की छाया में नहीं रह सकता। मैं क्या कर सकता हूं?
इसे भी पढ़ें :स्मॉल ब्रेस्ट पर भी साड़ी लगेगी खिली-खिली, जब पहनेंगी 4 तरह के ब्लाउज डिजाइंस
एक्सपर्ट की राय-इस समस्या को अभी हल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर भविष्य में आपके बच्चे होते हैं, तो स्थिति और जटिल हो सकती है। अपनी पत्नी से शांति से बैठकर बात करें और उसे समझाएं कि भले ही आप उसके माता-पिता को पसंद करते हैं, लेकिन अब आप दोनों एक टीम हैं। उसे सुझाव दें कि हमें अपने माता-पिता के साथ सीमाएं तय करनी होंगी।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )