सार

छोटे ब्रेस्ट साइज के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिज़ाइन चुनना अब आसान! पैडेड, हाई-नेक, रफ़ल और डीप-बैक डिज़ाइन से पाएं स्टाइलिश और आकर्षक लुक। जानिए कैसे ये डिज़ाइन आपके फिगर को बैलेंस करके आपको कॉन्फिडेंट बनाते हैं।

blouse designs for small breast: ब्लाउज का सही डिजाइंस साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देती है। ब्रेस साइज अगर छोटा हो तो फिर ब्लाउज डिजाइंस चुनने में काफी सावधानी बरतनी होती है। सही फिट और डिजाइन न केवल आपके फिगर को बैलेंस करता है, बल्कि आपको एक

आपको एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक भी देता है। अगर आपका ब्रेस्ट साइज छोटा है, तो आपको ऐसे ब्लाउज डिजाइन चुनने चाहिए जो आपको अधिक कर्वी और स्टाइलिश लुक दें। तो चलिए बताते है कुछ शानदार डिजाइंस।

1.पैडेड ब्लाउज डिजाइन (padded blouse designs)

छोटे ब्रेस्ट साइ की महिलाओं को पैडेड ब्लाउज डिजाइंस चुनने चाहिए। यह ना सिर्फ आपके साइज को बढ़ाएगा, बल्कि परफेक्ट शेप भी देता है। जिससे लुक बैलेंस्ट लगता है। डीप नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन या हल्के इम्ब्रॉइडरी वाले पैडेड ब्लाउज बेस्ट रहेंगे।

2. हाई नेक और कॉलर ब्लाउज (high neck blouse designs)

हाई नेक और कॉलर वाले ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट साइज वाली महिलाओं पर बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं। ये ऊपरी हिस्से को फुलर दिखाने में मदद करते हैं और आपको एक रॉयल लुक देते हैं। कॉटन,सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक के ब्लाउज चुनें। साड़ी और लहंगा के साथ यह आपको एलिगेंट लुक देंगे।

2. रफल्स और फ्रिल ब्लाउज (ruffle blouse designs)

रफल्स और फ्रिल्स वाले ब्लाउज डिजाइन भी स्मॉल बस्ट की महिलाओं पर खूब जमते हैं। ये ब्लाउज सामने की ओर वॉल्यूम ऐड करते हैं, जिससे आपको कर्वी लुक मिलता है। शिफॉन, ऑर्गेंज़ा या नेट फैब्रिक में पेस्टल शेड्स के रफल ब्लाउज ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें:कोरियन स्टाइल में नॉर्मल नूडल्स को दें नया टेस्ट, जानें रेसिपी

4. डीप बैक ब्लाउज

अगर आपका बस्ट साइज छोटा है, तो डीप बैक ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये पूरे लुक को बैलेंस्ड और ग्लैमरस बनाता है। आगे से ब्लाउज में पैड जरूर एड कराएं।

और पढ़ें:Parenting Tips: पैरेंट्स बच्चों को न बताएं ये बातें, बिगड़ सकती हैं आदतें

छोटे ब्रेस्ट साइज वाली महिलाओं को ऐसे ब्लाउज डिजाइंस चुनने चाहिए जो अधिक वॉल्यूम और टेक्सचर जोड़ें। आप इस तरह के ब्लाउज बनाकर जरूर साड़ी और लहंगे के साथ ट्राई करें।