बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने के लिए पैरेंट्स को उठाने चाहिए ये कुछ जरूरी कदम

छोटे बच्चे अपने इमोशन को एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से वो या तो गुस्सा करने लगते हैं या फिर रोने-पीटने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चे के गुस्से को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं इसके बारे में बताते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. छोटे बच्चे बड़ों से अधिक भावुक होते हैं। वो छोटी सी बात पर खुश हो जाते हैं तो तुरंत नाराज या गुस्सा भी हो जाते हैं। उन्हें अपना इमोशन्स एक्सप्रेस करना नहीं आता है। अगर बच्चा जरूरत से ज्यादा गुस्सा करता है तो माता-पिता को उसपर उल्टा गुस्सा होने की बजाय समझदारी से हैंडल करने का तरीका मालूम होना चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चे के गुस्से को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं।

05:28बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने के लिए पैरेंट्स को उठाने चाहिए ये कुछ जरूरी कदम01:25Valentine Day Special: कहानी रोम के संत की जिसने प्यार को जिंदा रखने के लिए जान गंवा दी00:51शिल्पा ने शेयर किया अपने बच्चों का क्यूट वीडियो, प्यार देख भर आएगा आपका दिल00:59पति ने बेबी बोतल से बुजुर्ग पत्नी को पिलाया पानी, इमोशनल कर देगा 20 सेकेंड का Video02:12आप भी चाहती हैं करीना जैसी फूर्ती, चेहरे पर नूरऔर तैमूर जैसा क्यूट बच्चा, तो फॉलो करें ये टिप्स01:05कुत्तों से हल होगी कोरोना की परेशानी, सूंघकर बताएंगे कौन हैं संक्रमित01:14फिर 1995 के इतिहास को दोहराएगा सूर्य ग्रहण, तब दिन में हो गया था घनघोर अंधेरा02:50पृथ्वी के करीब से गुजरेगा सबसे खतरनाक उल्कापिंड, वैज्ञानिक भी हैं परेशान01:50चंद्रग्रहण 2020: धरती के कंपन और समुद्र में तूफान, आने वाले 3 महीने हैं खतरनाक!