कियारा आडवाणी से पति ने की तुलना तो भड़क गई पत्नी, बोलीं-नहीं मिलेगा अब खाना, देखें मजेदार Video

पति-पत्नी के रिश्ते में नोकझोंक होना आम बात हैं। कभी पत्नी को पति का गुस्सा झेलना पड़ता है, तो कभी श्रीमान साहब को श्रीमती जी का। लेकिन जो लोग पार्टनर के मूड को संभालने में महारत हासिल किए होते हैं उनको तो कोई दिक्कत नहीं। 

रिलेशनशिप डेस्क.अगर पुरुष को एक खुशहाल वैवाहिक जीवन चाहिए तो फिर पत्नी को खुश करने की कला आनी चाहिए। मूडी पत्नी का मूड कैसे संभाल सकते हैं इसमें महारत हासिल होनी चाहिए। हालांकि इस कला को सिखाया नहीं जा सकता है, बल्कि खुद के अनुभव से इंसान सीखता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति को पत्नी के गुस्से का शिकार होना पड़ा और दिन भर भूखे रहना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पति अंजाने में पत्नी की तुलना कियारा आडवाणी से कर देता है। भाई फिर क्या था, पत्नी हो गई गुस्सा और शख्स को रहना पड़ गया भूखे। बार-बार माफी मांगने के बाद भी महिला का मूड ठीक नहीं हुआ और खाना नहीं देने का फरमान सुना दिया। इस वीडियो को देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग पति की साइड लेते दिख रहे हैं तो कुछ लोग पत्नी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। चलिए पूरी स्टोरी बताते हैं।

Latest Videos

'जाओ कर लो कियारा से शादी'

@gharkekalesh ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में पत्नी किचन में खाना बना रही होती है। वहीं पति बेचारा उसे मनाने की कोशिश कर रहा होता है। वो बोलता है, 'गुस्सा मत करो डार्लिंग, आई एम सॉरी। एक्ट्रेस ही तो हैं वो क्या हो गया। गुस्सा क्यों हो रही हो जैसे मैं उससे शादी करने जा रहा हूं।' जिस पर पत्नी जवाब देती हैं,'जाओ उससे शादी कर लो, तुम्हें यहां रहने की जरूरत नहीं है।’ पति फिर से जवाब देता है, ‘हां, वह मुझसे शादी करने के लिए मर रही है।’ जिस पर पत्नी जवाब देती है, ‘नहीं, नहीं, वह तुमसे शादी करेगी। सभी लड़कियां तुमसे शादी करने के लिए मर रही हैं।’

'क्या मैं एक्ट्रेस को नहीं कर सकता पसंद'

बेचारा पति आगे फिर से समझाने की कोशिश करता है,'मैं उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में पसंद करता हूं, क्या मैं किसी एक्ट्रेस को नहीं पसंद कर सकता।' जिस पर पत्नी बोलती है,'फिर, आपने मेरी तुलना कियारा आडवाणी से क्यों की। क्या मैं एक अभिनेत्री हूं?’ जिस पर पति कहता है कि मैं कहना चाहता था कि वो अच्छी एक्टिंग करती है।' फिर भी पत्नी साहिबा का गुस्सा शांत नहीं होता है,'वो बोलती है..क्या मैं एक्टिंग करती हूं..तुम जाओ कियारा आडवाणी के पास, आज तुम्हे खाना नहीं मिलेगा।'

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो देख बंट गए लोग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कोई कह रहा है कि पत्नी की तुलना एक्ट्रेस से करना गलत बात है। कियारा आडवाणी मेकअप लगाकर सुंदर लगती है, जबकि ये बिना मेकअप के इतनी सुंदर है। वहीं कुछ लोग कहते हैं इतनी छोटी-छोटी बात पर लड़ाई करना नहीं बनता है।

और पढ़ें:

LOVE और रिलेशनशिप के 5 नियम,सद्गुरु ने कहा- समझ गए तो नहीं टूटेगा कभी रिश्ता

Valentine's Day पर वायरल हो रहे ये मजेदार मीम्स, देखकर नहीं कर पाएंगे हंसी कंट्रोल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश