बिहार के पूर्णिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स अपनी दो पत्नियों के बीच बंट गया है। यह फैसला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने सुनाया है। शख्स पर पहली पत्नी को बताए बिना दूसरी शादी करने का आरोप था। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं। पहली पत्नी को जब दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद यह अनोखा फैसला सुनाया गया।
मामला रूपौली थाना क्षेत्र का है, यहां एक शख्स ने सात साल पहले दूसरी शादी की थी। इस बारे में उसने अपनी पहली पत्नी को कुछ नहीं बताया। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं। दूसरी शादी के बारे में पता चलने पर पहली पत्नी ने पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा से शिकायत की। एसपी ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया। परिवार परामर्श केंद्र में पति ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास वापस जाना चाहता है। लेकिन उसकी दूसरी पत्नी उसे रोकती है। दूसरी पत्नी से भी उसके बच्चे हैं। इसलिए वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे।
ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी:प्यार है पर पति हमबिस्तर होने से इंकार है, जानें एक बीवी का दर्द
पति ने बताया कि जब वह पहली पत्नी के पास जाता है तो दूसरी पत्नी उसे धमकाती है। वह दोनों पत्नियों के बीच होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका था। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र ने अनोखा उपाय निकाला। उन्होंने पति को चार दिन पहली पत्नी के पास और तीन दिन दूसरी पत्नी के पास रहने को कहा। इस पर दूसरी पत्नी ने आपत्ति जताई। इस पर खूब हंगामा हुआ। अंत में पति को दोनों पत्नियों के बीच तीन-तीन दिन के लिए बांट दिया गया। यानी पति सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी के पास और तीन दिन दूसरी पत्नी के पास रहेगा।
ये भी पढ़ें- बच्चों की बदतमीजी से हैं परेशान? जानें बच्चों को संस्कार सिखाने के आसान तरीके
वहीं, बाकी एक दिन वह अपनी मर्जी से कहीं भी बिता सकता है। इसके अलावा पति को बच्चों की पढ़ाई और खाने-पीने के लिए हर महीने 4 हजार रुपये पहली पत्नी को देने का आदेश दिया गया। इस फैसले पर दोनों पत्नियां राजी हो गईं।
ये भी पढ़ें- प्यार में नहीं मिलेगी असफलता, बस इन 5 बातों का कर लें उपाय