हाइड्रेटेड रहे
जब आप अंदर से हाइड्रेटेड और खुश रहेंगे तभी यह आपके काम में और आपके घर में झलकेगा। जी हां, पानी एक सबसे जरूरी चीज है जो हमें हाइड्रेट रखती है। वर्किंग मदर्स के लिए तो खुद को हाइड्रेट रखना और भी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि अगर वह कम पानी पिएंगी तो उन्हें सिर दर्द, बेचैनी, घबराहट, एनर्जी में कमी जैसी चीज हो सकती हैं। ऐसे में समय-समय पर वर्किंग मदर को पानी पीना चाहिए और खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए।