Happy National Girlfriends Day 2023: गर्लफ्रेंड डे पर अपनी जानू और बेबी को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और फोटो

Happy girlfriend day 2023: 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड मनाया जा रहा है। यह दिन गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें ये प्यारे-प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेजेस शेयर कर सकते हैं...

 

Deepali Virk | Published : Aug 1, 2023 5:00 AM IST
110

हैप्पी गर्लफ्रेंड डे माय लव! मैं तुम्हें पाकर सबसे लकी महसूस करता हूं। हर दिन को सबसे खास बनाने के लिए थैंक्स

210

बस एक ही ख्वाहिश है इस दिल की , मेरी आंखे खुले तो तेरा साथ हो , और आंखे बंद हो तो तेरे ख्वाब हो। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे माय लव

310

मैं तुम्हें अपनी बाहों में लेना और तुम्हें कभी जाने नहीं देना चाहता हूं। डार्लिंग, तुम सबसे प्यारी साथी हो जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था!

410

कुछ लोग खोने को प्यार कहते है , तो कुछ पाने को प्यार कहते है , पर सच तो ये है , हम तो बस निभाने को प्यार कहते है। गर्लफ्रेंड डे पर बहुत सारा प्यार...

510

बेबी, तुम मेरी लाइफ की स्टार हो, मेरे बादलों भरे दिनों की धूप हो। मैं अब तुम्हारे बिना अपनी लाइफ को इमेजिन नहीं कर सकता। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे!

610

खो देता है अपने होश ये मेरा दिल, जब भी आप सामने होते हैं, कहना होता है कुछ और कह देता है कुछ। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे बेबी

710

हैप्पी गर्लफ्रेंड डे माय डियर... जब तक मैं आपसे नहीं मिला, मुझे नहीं पता था कि प्यार क्या है? क्या मैं किसी से इतनी गहराई से प्यार कर सकता हूं? तुमने मुझे दिखाया कि किसी से प्यार करना कितना अद्भुत एहसास है।

810

सदियों से था मेरी जिन्दगी में अंधेरा पर तुम्हारे प्यार ने इसमें उजाला कर दिया। आपका गर्लफ्रेंड डे सबसे स्पेशल हो।

910

अगर इसके बाद हमारी कोई और जिंदगी है, तो मैं चाहता हूं कि आप उसमें भी मेरी गर्लफ्रेंड बनें क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी किसी भी जिंदगी में आपके बिना रह सकता हूं। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे।

1010

मेरे चेहरे की खुशी हो तुम, जो ना कह सकूं वो जुबान हो तुम, मत जाना कभी हमे छोड़ के वरना ले जाओगी इस चेहरे की हंसी भी तुम। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos