International Friendship Day 2023: अपने जिगरी दोस्त को भेजिए ये 10 विशेज, गहरा होगा दोस्ताना

International Friendship Day wishes: दोस्ती को मजबूत करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। 30 जुलाई को अपने जिगरी दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर भेजें ये 10 खूबसूरत शायरी। यह आपके याराने में नया रंग भरेगा।

Nitu Kumari | Published : Jul 29, 2023 1:23 PM IST / Updated: Jul 29 2023, 07:50 PM IST
110

अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं

जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं।

Happy friendship Day1!

210

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

Happy Friendship Day!

310

तुम गिरोगे तो दोस्त उठाएंगे

हंस लेने के बाद देते हैं हाथ

ऐसे कमीने लेकिन प्यारे दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे

410

तूफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं

दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी

कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं।

Happy Friendship Day!

510

दोस्ती में नुकसान नहीं देखा करते, मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते,

गैरों के गुनाह नहीं गिना करते और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते..!!

Happy Friendship Day!

610

उन दोस्तों को संभालकर रखना

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेती है।

ऐसा ही मेरा दोस्त भी है

जो मेरे चेहरे पर उदासी में भी मुस्कान लाता है।

Happy Friendship Day!

710

दोस्ती गजब की चीज होती है,

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।

जिनको मिलती है जिंदगी में दोस्त का साथ

समझ लो जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।

Happy Friendship Day!

810

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

Happy Friendship Day!

910

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।

Happy friendship Day!

1010

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो।

Happy friendship Day!

और पढ़ें:

International Friendship Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास, महत्व और थीम

Friendship Day 2023: भारत के इन 5 जगहों को अपने दोस्तों के साथ करें एक्सप्लोर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos