गणित से जुड़ी लिखा करती थी कविताएं
ऋतु करिधाल का जन्म मीडिल क्लास फैमिली में हुआ था। दो भाई और एक बहन के साथ उनकी परवरिश हुई। पढ़ने में बचपन से वो तेज थी और साइंस से खासा लगाव था। बताया जाता है कि वो छत पर बैठकर अंतरिक्ष के बारे में किताबे पढ़ा करती थी और तारों को निहारती थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें गणित से बहुत प्यार था। वो कहती है कि मैं अक्सर गणित से जुड़ी कविताएं लिखा करती थी और कल्पना करती थी कि मैं खुद को संख्याओं से घिरी हुई हूं।