Hindi

Sawan Shivratri: कंगना रनौत की 12 साड़ी लुक्स को करें रिक्रिएट

Hindi

व्हाइट साड़ी में कंगना रनौत

कंगना रनौत ज्यादातर पूजा-पाठ व्हाइट साड़ी पहनकर करती हैं। व्हाइट साड़ी के साथ अदाकारा ने स्ट्रिप ब्लाउज को पेयर किया है। पूरे लुक में कंगना बेहद पवित्र लग रही हैं।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

कहा जाता है कि ईश्वर की उपासना के लिए पीली या गोल्डन साड़ी बेस्ट होती है। आप भी इस सावन की शिवरात्रि को कंगना रनौत के इस लुक को रिक्रिएट करके व्रत कर सकती हैं।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

सावन में ग्रीन साड़ी पहनने का रिवाज है। शिवरात्रि पर आप भी कंगना रनौत की तरह ग्रीन शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

ऑरेंज रेड साड़ी

कंगना रनौत ऑरेंज रेड साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं। हाफ स्लिव ब्लाउज को उन्होंने साड़ी के साथ पेयर किया है। गले में चोकर और ईयरिंग्स से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

व्हाइट लिलेन साड़ी

व्हाइट कलर के प्लेन लिलेन साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अदाकारा के इस तस्वीर से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा है। ईश्वर की आराधना के लिए आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

कांजीवरम ग्रीन साड़ी

लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी मं कंगना रनौत काफी रॉयल लुक दे रही हैं। डायमंड हार और टॉप के साथ अदाकारा ने लुक को कंप्लीट किया है। न्यूड मेकअप के साथ कजरारी आंखें रखी हैं। 

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

पेस्टल एंब्रॉयडरी साड़ी

कंगना रनौत पेस्टल कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज उनके इस लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

मल्टीकलर ऑर्गेन्जा साड़ी

मल्टीकलर के ऑर्गेन्जा साड़ी में कंगना ग्लैमरस लुक दे रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उन्होंने नेकलेस पहना है जो उनके लुक को और इन्हेंस कर रही है।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

पेस्टल रंग की साड़ी में कंगना

पेस्टल कलर की फ्रिल वाली साड़ी में कंगना बहुत प्यारी लग रही हैं। इस सावन  अगर किसी पार्टी में जाना है तो अदाकारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

रेशमी साड़ी में कंगना

कंगना रनौत पेस्टल रेशमी साड़ी में काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। ग्रीन स्टोल नेकलेस के साथ अदाकारा ने ईयरिंग्स पहन रखा है। दीवा का यह लुक किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: kangana ranaut Instagram
Hindi

येलो साड़ी

येलो साड़ी में कंगना रनौत बेहद स्टाइलिश लुक दे रही हैं। स्ट्रिप ब्लाउज के साथ अदाकारा ने ब्लैक सन ग्लास को पेयर किया है। 

Image credits: kangana ranaut Instagram

सावन शिवरात्रि के मौके पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

बोंग ब्यूटी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे नुसरत जहां के ये 10 लुक

सामंथा की 14 साड़ी लुक्स से लें IDEA, हर किसी की नजर में छा जाएंगी आप

Kajol के 10 Pantsuit, ऑफिस में लेडी बॉस के लिए हैं सुपरकूल!