Hindi

बोंग ब्यूटी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे नुसरत जहां के ये 10 लुक

Hindi

नुसरत जहां के साड़ी लुक्स

नुसरत जहां की तरह इस तरह की गुलाबी रंग की साड़ी किसी गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर करें और इसके साथ रानी हार पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नाइट पार्टीज के लिए बेस्ट है नुसरत जहां का यह लुक

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रहे हैं तो ब्लैक स्ट्राइप्स वाली साड़ी प्लेन डीप नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कुंदन का चोकर सेट और स्टड इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी के ऊपर पहले गोल्ड ज्वेलरी

अगर आपके पास कोई रॉयल ब्लू कलर की सिल्क की साड़ी है, तो आप उसे गोल्ड चोकर सेट और लंबे-लंबे इयररिंग्स के साथ पहनकर एकदम धांसू लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू की साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

इन दिनों टिशू की साड़ी का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप प्लेन वेलवेट ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा या टिशू की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत जहां का खूबसूरत साड़ी लुक

पिंक स्लीवलैस ब्लाउज के साथ आप कोसा सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं और इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत जहां का रेड हॉट लुक

अगर आप साड़ी में कुछ स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके का वन शोल्डर सेक्सी सा ब्लाउज आप प्लेन रेड साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नई नवेली दुल्हन पर जचेगा नुसरत का यह लुक

आपकी अभी शादी हुई है, तो आप हैवी कांजीवरम साड़ी प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मंगलसूत्र पहने, झुमके पहने और बालों में गुलाब लगाकर जूड़ा बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शादीशुदा लड़कियों के लिए परफेक्ट है नुसरत का यह अंदाज

मजेंटा कलर की सिल्क की साड़ी को आप कंट्रास्ट ब्लैक वेलवेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाएं, मांग भरे और बड़े-बड़े झुमके पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली लड़कियां पहने ऐसे लहंगे

बंगाली गर्ल्स पर व्हाइट और रेड कलर का लहंगा बड़ा ही खूबसूरत लगेगा। आप प्लेन बॉर्डर वाली व्हाइट स्कर्ट के साथ रेड फुल स्लीव ब्लाउज और व्हाइट नेट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

सामंथा की 14 साड़ी लुक्स से लें IDEA, हर किसी की नजर में छा जाएंगी आप

Kajol के 10 Pantsuit, ऑफिस में लेडी बॉस के लिए हैं सुपरकूल!

कौन हैं मिशा जापानवाला, जिसने शादी में ब्रेस्टप्लेट पहनकर काटा गदर

5 गलतियां जो आपके घर को तंग महसूस करा सकती हैं