Hindi

कौन है मिशा जापानवाला, जिसने अपनी शादी में किया ब्रेस्टप्लेट फ्लॉन्ट

Hindi

कौन है मिशा जापानवाला

मिशा जापानवाला पाकिस्तानी आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर हैं। जो अपनी बॉडी कास्टिंग और स्कल्पटिंग के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Misha Japanwala Instagram
Hindi

क्यों हैं मिशा जापानवाला के चर्चे

मिशा जापानवाला अपनी वेडिंग को यादगार बनाने के लिए रिसेप्शन के आउटफिट में बोल्ड एक्सपेरिमेंट किया। उन्होंने साड़ी के साथ ब्रेस्ट प्लेट फ्लॉन्ट किया। जिसके चर्चे हो रहे हैं।

Image credits: Misha Japanwala Instagram
Hindi

पाकिस्तान की सबसे बोल्ड दुल्हन

मीशा जापानवाला ने ब्रेस्ट प्लेट पहनकर कोहराम मचा दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की अब तक की सबसे बोल्ड दुल्हन का खिताब पा लिया है।

Image credits: Misha Japanwala Instagram
Hindi

एंटीक सोने की साड़ी पहना

मीशा जापानवाला ने ब्राइडल लुक एंटीक सोने की साड़ी, बोल्ड ब्रेस्ट प्लेट ब्लाउज, सोने के झुमके और क्लासिक टिक्का-पासा के साथ कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मीशा जापानवाला हैं बोल्ड फैशन डिजाइनर

मीशा जापानवाला अपने डिजाइन में शरीर से जुड़ी शर्म को बाहर निकालती हैं। वो बॉडी कास्टिंग और मोल्डिंग के जरिए आउटफिट को तैयार करती हैं।

Image credits: Misha Instagram
Hindi

कई फेमस मैगजीन में छप चुकी हैं मिशा

मिशा जापानवाला कई मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं। उनका काम वोग और वी मैगजीन में छप चुका है। उनके इंस्टाग्राम पर उनके आर्ट वर्क को आप देख सकते हैं।

Image credits: Misha japanwala Instagram
Hindi

कई फेमस हस्तियों के लिए बनाया ब्रेस्टप्लेट

मिशा जापानवाला अब तक कई फेमस हस्तियों के लिए ब्रेस्ट प्लेट डिजाइन कर चुकी हैं। अमेरिकी संगीतकार और रैपर लिज़ो के संगीत वीडियो रूमर्स के लिए ब्रेस्टप्लेट भी डिज़ाइन किए थे।

Image credits: Misha Japanwala Instagram
Hindi

हर दिन होती हैं ट्रोल

मिशा अपने काम से खुश हैं, लेकिन उनके डिजाइन को पाकिस्तान में पसंद नहीं किया जाता है। आए दिन वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।

Image credits: Misha Japanwala Instagram

5 गलतियां जो आपके घर को तंग महसूस करा सकती हैं

धोने हैं पाप तो काशी से हरिद्वार तक इन 7 पवित्र घाट पर लगाएं डुबकी

सिर्फ 10 रु. में बनाएं हाइड्रेटिंग टोनर, चांदी सी चमक उठेगी स्किन

हॉटनेस का तड़का लगा देंगे करिश्मा तन्ना के ये 11 Co-ord set