Hindi

धोने हैं पाप तो काशी से हरिद्वार तक इन 7 पवित्र घाट पर लगाएं डुबकी

Hindi

दशाश्वमेध घाट

वाराणसी के गंगा नदी के किनारे बना दश्वमेघ घाट पूरी दुनिया भर में फेमस है। यहां पर भव्य गंगा आरती हर रोज किया जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

मणिकर्णिका घाट

मणिकर्णिका घाट वाराणी के गंगा नदी के किनारे बना है। यहां पर मरने के बाद दाह-संस्कार किया जाता है। मान्यता है कि यहां अंतिम संस्कार करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image credits: Getty
Hindi

त्रिवेणी संगम

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम घाट स्थित है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर बना यह घाट बेहद पवित्र माना जाता है। कुंभ का मेला यहां लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

हरकी पौड़ी

हरकी पौड़ी हरिद्वार का मुख्य घाट है। कहा जाता है कि यहां पर आकर जो गंगा स्नान करता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं। यहां पर एक पत्थर पर श्री हरि के पदचिन्ह हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अस्सी घाट

वाराणसी स्थित पवित्र अस्सी घाट के बारे मान्यता है कि जब माता दुर्गा की तलवार गिरी तो उसी से अस्सी नदी का उद्गम हो गया था। यह भी काफी पवित्र घाट है । 

Image credits: Getty
Hindi

पंचगंगा घाट

पंचगंगा घाट काशी में स्थित है। मान्यता है कि यहां गंगा, यमुना, सरस्वती, धूतपापा और किरणा नदियों का संगम है। इस घाट को बेहद पवित्र माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

हरिश्चंद्र घाट

मणिकर्णिका घाट के समान, इस घाट का उपयोग भी दाह संस्कार के लिए किया जाता है। इसका नाम राजा हरिश्चंद्र के नाम पर रखा गया है, जो अपनी सच्चाई और बलिदान के लिए जाने जाते थे।

Image Credits: Getty