Hindi

हॉटनेस का तड़का लगा देंगे करिश्मा तन्ना के ये 11 Co-ord set

Hindi

करिश्मा तन्ना के स्टाइलिश Co-Ord सूट

करिश्मा तन्ना ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। आप भी उनकी तरह लुक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक को-ओर्ड सूट में गजब दिखी करिश्मा तन्ना

ब्लैक कलर के सूट कोट में करिश्मा तन्ना का यह लुक काफी स्टनिंग है। इसको यूनिक लुक देने के लिए उन्होंने इंडियन ज्वेलरी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट को-ओर्ड सूट बरसात में देगा खूबसूरत लुक

व्हाइट बेस में ब्लू फ्लॉवर्स बने इस तरीके का को-ओर्ड सूट मानसून के सीजन में आपको बहुत ही कंफर्टेबल लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड को-ओर्ड सूट में Red Hot दिखी करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना की तरह आप इस तरीके का रेड ड्रेप स्टाइल को-ओर्ड सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हाई बन बनाकर इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

बीच लुक के लिए परफेक्ट है करिश्मा तन्ना का यह स्टाइल

अगर आप बीच वेकेशन पर जा रहे हैं, तो इस तरीके का को-ओर्ड सूट ट्राई कर सकती हैं। जिसमें करिश्मा ने लूज पैंट के साथ एक ब्रॉलेट पहना है और उसके ऊपर श्रग डाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री पीस को-ओर्ड सूट

करिश्मा तन्ना इसमें थ्री पीस को-ओर्ड सूट पहनी हैं। इसमें स्लीवलैस जैकेट के ऊपर उन्होंने शोल्डर पर एक लॉन्ग कोट कैरी किया है और उसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

नाइट पार्टी में ट्राई करें यह को-ओर्ड सूट

क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर वाला पैंट पहनकर आप इस तरीके का शिमरी को-ओर्ड सूट लुक किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है करिश्मा तन्ना का यह लुक

अगर आप ऑफिस में बॉसी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके का ओवर साइज्ड पैंट सूट व्हाइट शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट को-ओर्ड सूट देगा रॉयल लुक

इस तरीके का व्हाइट कॉलर वाला को-ओर्ड सूट आप किसी डे फंक्शन या ब्रंच में पहन सकती हैं और उसके साथ ग्रीन एमराल्ड या जंक ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन को-ओर्ड सूट है एकदम परफेक्ट

गर्मी या बरसात के मौसम में कॉटन का को-ओर्ड सूट बहुत ही कंफर्टेबल और क्लासी लुक आपको दे सकता है। जैसा इस पिक में करिश्मा ने कैरी किया है।

Image credits: Instagram

ससुराल में शादी के बाद पहनें ऐश्वर्या की 10 साड़ियां, सब होंगे फिदा

मलाला के 10 खूबसूरत सूट लुक्स से मुस्लिम लड़कियां ले सकती हैं IDEA

तालिबान की खाई गोली, जीतीं नोबेल पुरस्कार, जानें कौन है मलाला युसुफजई

GHKKPM की सई के 10 लहंगे, अगर आपने सावन में पहने तो लग जाएगी आग!