कभी भी घर सजाते समय बहुत सारे डेकोरेटिव आइटम्स को एकसाथ ना रखें। ये देखने में बहुत ही खराब और एक्स्ट्रा भरा हुआ लुक देता है। इन्हें स्टोरेज में सेट करें और बदल-बदल तक स्टाइल करें।
घर को सजाते समय लाइट का विशेष ध्यान रखें। नैचुरल लाइट हमेशा ज्यादा अच्छा लुक देती है। ऐसे में हमेशा विंडो ओपन रखें। इसे फर्नीचर या हैवी कर्टन से पैक ना करें।
हमेशा घर को सुंदर दिखाने के लिए वर्टिकल एरिया का अच्छे से इस्तेमाल करें। आप हाइट वाले लंबे फर्नीचर का उपयोग करें जो कि एक सुंदर सीन्स क्रिएट करते हैं।
हमेशा ध्यान रखें कि एक ही हॉल या कमरे में बहुत सारे फर्नीचर को ना सजाएं। आप फर्नीचर का प्लेसमेंट ध्यान से और डेकोरेटिव तरीके से करें, ताकि आंखों को स्पेस भी खूब दिखे।
हमेशा घर में लाइट कलर पेंट का यूज करें। क्योंकि डार्क व हैवी थीम से स्पेस कम दिखता है और ये उतने खिलकर नहीं आते हैं। वहीं लाइट कलर कमरे की बाकी चीजों को भी इंहेंस करते हैं।