कभी भी घर सजाते समय बहुत सारे डेकोरेटिव आइटम्स को एकसाथ ना रखें। ये देखने में बहुत ही खराब और एक्स्ट्रा भरा हुआ लुक देता है। इन्हें स्टोरेज में सेट करें और बदल-बदल तक स्टाइल करें।
Image credits: pexels
Hindi
लाइट की कमी
घर को सजाते समय लाइट का विशेष ध्यान रखें। नैचुरल लाइट हमेशा ज्यादा अच्छा लुक देती है। ऐसे में हमेशा विंडो ओपन रखें। इसे फर्नीचर या हैवी कर्टन से पैक ना करें।
Image credits: pexels
Hindi
वर्टिकल स्पेस का यूज
हमेशा घर को सुंदर दिखाने के लिए वर्टिकल एरिया का अच्छे से इस्तेमाल करें। आप हाइट वाले लंबे फर्नीचर का उपयोग करें जो कि एक सुंदर सीन्स क्रिएट करते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
फर्नीचर का प्लेसमेंट
हमेशा ध्यान रखें कि एक ही हॉल या कमरे में बहुत सारे फर्नीचर को ना सजाएं। आप फर्नीचर का प्लेसमेंट ध्यान से और डेकोरेटिव तरीके से करें, ताकि आंखों को स्पेस भी खूब दिखे।
Image credits: pexels
Hindi
डार्क व हैवी कलर थीम
हमेशा घर में लाइट कलर पेंट का यूज करें। क्योंकि डार्क व हैवी थीम से स्पेस कम दिखता है और ये उतने खिलकर नहीं आते हैं। वहीं लाइट कलर कमरे की बाकी चीजों को भी इंहेंस करते हैं।