Hindi

सामंथा की 14 साड़ी लुक्स से लें IDEA, हर किसी की नजर में छा जाएंगी आप

Hindi

सीक्विन्ड प्री-ड्रेप्ड स्टाइल साड़ी

सामंथा ने रेड साड़ी को मॉर्डन टच दिया है। बोरिंग साड़ी को उन्होंने प्री-ड्रेप्ड स्टाइल में बांधा है। वो अपने टोंड लेग को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

ब्लैक व्हाइट साड़ी विथ येलो ब्लाउज

साड़ी के साथ फंकी लुक पाना है तो सामंथा के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक-व्हाइट स्ट्रिप साड़ी के साथ अदाकारा ने येलो राउंड नेक ब्लाउज को पेयर करके ग्लैमरस लुक दे रही हैं।

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

पेस्टल साड़ी

पेस्टल कलर की साड़ी काफी एलिगेट लुक देती है। सामंथा रूथ प्रभु पेस्टल साड़ी के साथ व्हाइट स्ट्रिप ब्लाउज को पेयर किया है। वो काफी सेसुअल लुक दे रही हैं।

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

प्रिटेंड साड़ी

गर्मी के मौसम में पिया को कूल करना है तो फिर इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। प्रिटेंड लाइट वेट साड़ी में सामंथा काफी सेक्सी लुक दे रही हैं। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

पेस्टल ग्रीन गोल्ड साड़ी

सामंथा पेस्टल ग्रीन गोल्ड साड़ी के साथ गोल्डन डीप नेक ब्लाउज को पेयर किया है। बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ वो काफी हॉट लुक दे रही हैं।

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

पीच विथ लेस साड़ी

सामंथा की ये साड़ी काफी एलिगेट लग रही है। पीच कलर की ऑर्गन्जा साड़ी में व्हाइट लेस लगा है। अदाकारा ने हाफ स्लिव ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

व्हाइट प्लेन साड़ी

व्हाइट ऑर्गेना साड़ी व्हाइट ऑर्गेना साड़ी में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।अदाकारा ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

ब्लू कॉटन सिल्क साड़ी

अदाकारा ब्लू कलर की कॉटन सिल्क साड़ी में काफी क्लासी, सोशलाइट  लुक दे रही हैं। गोल्ड नेकलेस और इयरिंग्स को ब्लू साड़ी के साथ पेयर करना बढ़िया आइडिया है। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

शिमरी पिंक साड़ी

समांथा शिमरी पिंक साड़ी में मदहोश करने वाली अदाएं दिखा रही हैं। फुल स्लीव ब्लाउज इस साड़ी लुक को और भी शानदार बना रही है। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

रेड साड़ी

सामंथा रेड साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। पर्व त्योहार में इस तरह के लुक को रिक्रिएट करके खुद को क्लासी बना सकती हैं।

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेन्जा साड़ी

सामंथा व्हाइट ऑर्गेन्जा साड़ी के साथ चिकनकारी ब्लाउज को पेयर किया है। बन में उन्होंने फ्लावर को जोड़कर एलिगेंट लुक दिया है। 

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी

सामंथा रेड रफल साड़ी के साथ प्रिटेंड ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पेयर किया है। वो काफी सेशुअल लुक दे रही हैं।

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram

Kajol के 10 Pantsuit, ऑफिस में लेडी बॉस के लिए हैं सुपरकूल!

कौन हैं मिशा जापानवाला, जिसने शादी में ब्रेस्टप्लेट पहनकर काटा गदर

5 गलतियां जो आपके घर को तंग महसूस करा सकती हैं

धोने हैं पाप तो काशी से हरिद्वार तक इन 7 पवित्र घाट पर लगाएं डुबकी