Hindi

Kajol के 10 Pantsuit, ऑफिस में लेडी बॉस के लिए हैं सुपरकूल!

Hindi

व्हाइट पैंट सूट

अगर आप व्हाइट पैंट सूट को स्टाइलिश और यूनिक तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। उनका ये प्रिंटेड सूट बहुत क्लासी है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्पोरेट वियर पैंट सूट

कॉर्पोरेट वियर के तौर पर काजोल की यह ड्रेस बहुत पसंद की जा रही है। पिंक एंड ब्लू फ्लोवर प्रिंट वाला ये पैंट सूट बहुत ही खूबसूरत है। 

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन ओरेंज पैंट सूट

काजोल ने इस नियॉन ओरेंज पैंट सूट के साथ हील्स व गोल्डन ज्वैलरी लुक कैरी किया है। अगर आप ऑफिस में एक डिफरेंट बॉसी लुक चाहती हैं तो इस तरह के पैंट सूट के ऑप्शन को चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन एंड ब्लैक पैंट सूट

काजोल के ड्रेसिंग सेंस की खासियत रही है कि वे हमेशा कुछ हटकर करती हैं। कुछ नया करती हैं। सी ग्रीन एंड ब्लैक पैंट-सूट में काजोल का ये लुक ट्रेंड सेटर है।

Image credits: instagram
Hindi

स्किन कलर पैंट-सूट

काजोल इस स्किन कलर पैंट-सूट में खूब जम रही है। यदि आप भी इस तरह के कलर पहन रही हैं तो स्ट्रेपी हील्स से आप इसकी खूबसूरती को वैसे ही बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्रालेट के साथ पैंट सूट

इस लुक में काजोल ने डार्क ब्लू पैंट सूट को प्रिंटेड ब्रालेट के साथ पेयर किया है। पैंट सूट की जैकेट का स्टाइल काफी यूनिक है और बॉटम पर भी फ्रिंज लुक दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

गर्मी के लिए बेस्ट पैंट सूट

काजोल पैंट-सूट को कैरी करना बखूबी जानती हैं। गर्मी के दिनों के लिए काजोल का यह ड्रेस वाकई लाजवाब कहा जा सकता है। इसके साथ आर व्हाइट कलर की ऐसेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोबर पैंट सूट

काजोल की तरह आप ऐसे मल्टी अपर और ब्लैक सोबर पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप ब्रैलेट की जगह सिल्क ट्यूब टॉप भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क ओरेंज पैंट सूट

लेस स्टाइल टॉप के साथ काजोल ने ये सिल्क ओरेंज पैंट सूट को पहना है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन पर्ल ज्वैगली और लाइट मेकअप किया है।

Image credits: instagram

कौन हैं मिशा जापानवाला, जिसने शादी में ब्रेस्टप्लेट पहनकर काटा गदर

5 गलतियां जो आपके घर को तंग महसूस करा सकती हैं

धोने हैं पाप तो काशी से हरिद्वार तक इन 7 पवित्र घाट पर लगाएं डुबकी

सिर्फ 10 रु. में बनाएं हाइड्रेटिंग टोनर, चांदी सी चमक उठेगी स्किन