शिवरात्रि पर अगर आप कोई खूबसूरत सी मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो माता पार्वती और भगवान शिव से इंस्पायर्ड इस तरह की मेहंदी लगा सकती हैं।
अगर आप चाहते हैं कि सावन शिवरात्रि की मेहंदी पर आपके हाथों में गहरा रंग आए तो मेहंदी लगाने के बाद आप लौंग को तवे पर डालकर इसके धुएं से हाथ को सेंक लें या विक्स लगाएं।
मेहंदी के टॉप पर खूबसूरत सा मोर बनाकर अंदर बारीक डिजाइन और उंगलियों पर अलग-अलग डिजाइन करके आप इस तरीके की मेहंदी भी सावन शिवरात्रि के मौके पर लगा सकती हैं।
पान, मोर डिजाइन और पत्तियों से बनी हुई इस तरह की खूबसूरत मेहंदी डिजाइन आप सावन शिवरात्रि के मौके पर लगाकर अपने हाथों को और सुंदर बना सकती हैं।
नई नवेली दुल्हन अपने हाथों में इस तरह की फुल हैंड मेहंदी सावन शिवरात्रि के पर लगा सकती हैं।
शिवरात्रि के मौके पर अगर आप अरेबिक मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके की छोटी और सुंदर सी मेहंदी आप अपने हाथ पर लगा सकती हैं। वर्किंग वूमेन पर ये मेहंदी अच्छी लगेगी।
अगर आप सावन शिवरात्रि पर फ्रंट हैंड पर सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरह बारीक डिजाइन और मोटी आउटलाइन वाली मेहंदी आप इस बार ट्राई करें।