Cricketer Sarah Taylor की लेस्बियन पार्टनर ने दिया बेटे को जन्म, दोनों लड़कियां ऐसे बनीं मां

Cricketer sarah taylor baby boy: क्रिकेटर सारा टेलर के घर नया मेहमान आ चुका है। सारा ने अपनी लेस्बियन पार्टनर डियाना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। जानें कैसे बनीं सारा मां?

Shivangi Chauhan | Published : Jul 7, 2023 1:43 PM IST
15
सारा टेलर बनीं मां

इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज सारा टेलर मां बन गई हैं। सारा की समलैंगिक पार्टनर डियाना ने एक बेटे को जन्म दिया है। जी हां, इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर सारा टेलर के घर नया मेहमान आ चुका है। सारा ने अपनी लेस्बियन पार्टनर डियाना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। जिसमें दोनों अपने नवजात बेबी के साथ नजर आ रही हैं। बच्चा जन्म के साथ स्वस्थ है।

25
बेटे को गोद में लिए नजर आईं सारा टेलर

2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर बहुत ज्यादा खुश हैं। घर में नन्हे मेहमान के आने से वो फूले नहीं समा रही हैं। सोशल मीडिया पर अपनी साथी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर सारा टेलर अपने नवजात को गोदी में लिए खिलाते नजर आ रही हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए सारा ने लिखा, 'इस छोटे लड़के के साथ यह कैसा सप्ताह रहा! दुनिया में आपका स्वागत है लॉरी :) डियाना, तुम दोनों मेरी दुनिया हो। आप पर बहुत गर्व है।'

35
IVF से प्रेग्नेंट हुईं डियाना

सारा टेलर के मां बनने की खबर सामने आने के बाद से उनको लगातार बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सारा की पोस्ट पर कमेंट्स कर शुभकामनाएं दे रहे हैं। कुछ महीने पहले ही सारा ने अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी के बारे में घोषणा की थी। तब उन्हें कुछ ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। सारा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए बताया था कि डियाना, IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) मेथड का इस्तेमाल कर प्रेग्नेंट हुई हैं।

45
सारा टेलर ने जब किया लेसबियन होने का ऐलान

सारा ने ट्रोलर्स के जवाब में लिखा था- 'हां, मैं एक लेसबियन हूं, और बहुत लंबे समय से हूं। यह कोई विकल्प नहीं है। मैं प्यार में हूं और खुश हूं, यही मायने रखता है। हर परिवार अलग होता है...फैसला सुनाने से पहले खुद को शिक्षित करें। बच्चे को प्यार और सपोर्ट दिया जाएगा।'

55
सारा टेलर का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

महिला क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों और सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक सारा टेलर ने सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। टेलर ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मार्च 2016 में खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक भी लिया था, लेकिन बाद में विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos