पार्टनर के साथ कैसे करना है सेक्स? AI ने दिए ये 5 सलाह जो दूर कर देगा हर कंफ्यूजन

रिलेशनशिप डेस्क. सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होना पर्सनल और इंटीमेट एक्सपीरिएंस है। यह पर्सनल प्रायोरिटी, कंफर्ट लेबल और पार्टनर्स के बीच सहमति के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। फिजिकल रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ टिप्स नीचे बताते हैं जो AI ने बताए हैं।

Nitu Kumari | Published : Jun 24, 2023 9:49 AM IST
16

चैटजीपीटी (ChatGPT) ने बताया कि सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होने की जब भी बात आती है तो कम्यूनिकेशन बहुत जरूरी होती है। तो चलिए बताते हैं साथी के साथ सेक्स करने से पहले आप क्या-क्या कर सकते हैं ताकि इसका मजा दोगुना हो जाए।

26

कम्युनिकेशन

ओपन और ऑनेस्ट कम्युनिकेशन साथी के साथ होना जरूरी है। अपने साथी से अपनी इच्छाओं, सीमाओं और अपेक्षाओं के बारे में बात करें। उनकी जरूरतों और चिंताओं को भी सुनें। दोनों पक्षों की ओर से हमेशा सहमति दी जानी चाहिए और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

36

आपसी सहमति

यौन गतिविधि हमेशा सहमति से होनी चाहिए। कपल को किसी भी एक्टिविटी में भाग लेने के लिए स्वतंत्र रूप से और उत्साहपूर्वक सहमत होना चाहिए। सहमति बोलकर या बिना बोले भी दी जा सकती है। बिना सहमति के फिजिकल होना मजा नहीं देगा और यह गलत भी होता है।

46

इमोशनल संबंध

अपने साथी के साथ एक मजबूत भावनात्मक संबंध बनाने से अंतरंगता और ओवर ऑल सेक्स एक्सपीरियंस को बढ़ा सकता है। प्यार, समझ औरसाझा अनुभवों के माध्यम से भावनात्मक रूप से जुड़ने के लिए समय निकालें।

56

फोरप्ले

बेड पर सीधे सेक्स करने की बजाय फोरप्ले करें। इससे उत्तेजना बढ़ती है। फोरप्ले में किस, प्यार,ओरल सेक्स, और इरोजेनस ज़ोन की खोज जैसी गतिविधियां शामिल हो सकती हैं।

66

प्रोटेक्शन और सेक्सुअल हेल्थ

यदि आप सेक्सुअल एक्टिविटी में इंगेज हैं तो यौन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के प्रसार को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से एसटीआई की जांच कराएं।

और पढ़ें:

बहकती लड़कियां!'बीयर पार्टी' और ब्वॉयफ्रेंड...16 साल की उम्र में लड़की की दर्दनाक मौत

अजीब परंपरा! मां के सामने सुहागरात मनाते हैं दूल्हा-दुल्हन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos