fathers day 2023 पर इस तरह करें अपने पापा को विश, उन्हें भेजे ये प्यारे मैसेज और फोटो

Published : Jun 17, 2023, 07:38 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क: पापा और बच्चों के लिए फादर्स डे का दिन बहुत खास होता है। इस बार फादर्स डे 18 जून को मनाया जाएगा, ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप इन प्यारे मैसेज, कोट्स और इमेजेस के जरिए कर सकते हैं और अपने पापा के दिन को और खास बना सकते हैं... 

PREV
110

दुनिया के सबसे महान पिता को हैप्पी फादर्स डे की शुभकामनाएं। आपके प्यार, धैर्य और ज्ञान ने मुझे आज एक अच्छा इंसान बनाया, जो मैं आज हूं। मैं हमेशा के लिए आपका आभारी रहूंगा।

210

पापा, आप हमेशा मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर और प्रोत्साहन के स्रोत रहे हैं। मुझ पर विश्वास करने और मुझे अपने सपनों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। हैप्पी फादर्स डे पापा

310

उस व्यक्ति को फादर्स डे की शुभकामनाएं जिसने मुझे जूते के फीते बांधने से लेकर साहस के साथ चुनौतियों को स्वीकार करने तक जीवन के सभी सबक सिखाए। आप मेरे हीरो हो, पापा। Happy fathers day

410

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं, कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं, आपने ही तो इन सांसो को जिंदगी दी है, आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है। हैप्पी फादर्स डे डैड

510

बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है। हैप्पी फादर्स डे 2023

610

जीवन का मेरे कोई अस्तित्व न होता, संघर्षों से मैंने जूझना सीखा न होता, न होता यदि पिता का साया मुझ पर, तो जो बीत गया, वो वक्त भी अच्छा बीता न होता।

710

चाहे मिल जाए जन्म दूसरा, या मिले दूसरी पहचान। चाहे बदल जाए शहर मेरा, या मैं हो जाऊं गुमनाम। फिर भी नहीं भुला पाऊंगा, मेरे पापा के कदमों के निशान। जिन निशान पर चलकर एक दिन, मेरा भी बनेगा नाम। हैप्पी फादर्स डे

810

आपकी ऊंगली पकड़ कर ही मैंने पहला कदम उठाया था, आपसे मिली पहचान से ही मैंने जीवन भर यश कमाया था। कभी बाहर से कठोर, तो कभी अंदर से नर्म बनकर आपने ही तो पापा मुझ पर अपना लाड लुटाया था।

910

मेरी जिंदगी में आप मेरे साहस का सहारा हैं, पापा आप ही मेरी खुशियों का एक मात्र किनारा हैं। फादर्स डे की बहुत बधाई

1010

मां के प्राण आप ही हो, मेरी पहचान आप ही हो, परिवार की शान आप ही हो, पापा मेरे सपनों की उड़ान आप ही हो। दुनिया के सबसे अच्छे पापा को हैप्पी फादर्स डे...

और पढ़ें- Father's Day 2023: इन 7 तरीके से पापा संग मजबूत करें अपना रिश्ता

Recommended Stories